उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ इफ़्तेख़ार अहमद जावेद ने किया जनपद का दौरा

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति शिक्षा समाज

सग़ीर ए ख़ाकसार

बलरामपुर,23 जून,2022।इंडो नेपाल पोस्ट

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद ने मदरसा शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जनपद का दौरा किया ।

इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह मदरसा शिक्षकों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उनका स्वागत किया ।

मदरसा प्रबंधकों, शिक्षकों शिक्षाविदों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मदरसों का वातावरण हमें बेहतर बनाना है प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संकल्प है कि मदरसों में दीनी तालिम के साथ आधुनिक शिक्षा प्रदान की जाए तथा उस दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है मदरसों की शिक्षा गुणवत्ता पूर्ण बनाने से कमजोर वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी ।

अध्यक्ष मदरसा उत्तर प्रदेश ने जनपद के अनवारूल कुरान, बलरामपुर मदरसा नुरुल उलूम अतौकिया महाराजगंज तुलसीपुर व मदरसा जामिया मोहम्मदिया नुरसतुल इस्लाम कटरा शंकरनगरशंकरनगर, बलरामपुर का भ्रमण किया ।

उन्होंने लड़कियों की शिक्षा के साथ साथ खेल कूद गतिविधियों को बढ़ाने का भी सुझाव दिया ।

Loading