मदरसा जामिया अहले सुन्नत अतीकिया के छात्रों ने निकाली हर घर तिरंगा जागरूकता रैली

उत्तर प्रदेश खेल ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

सग़ीर ए ख़ाकसार

बलरामपुर,09 अगस्त,2022।इंडो नेपाल पोस्ट।

मदरसा जामिया अहले सुन्नत नूरूल उलूम अतीकिया महराजगंज बाज़ार तराई में आज़ादी के अमृत महोत्सव का आयोजन
प्रधानचार्य ज़मीर अहमद लतीफ़ी की अध्यक्षता में किया गया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी के आदेशनुसार ८५वाँ सवंत्रता दिवस से पूर्व हर घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया गया है।


इसी उद्देश्य के तहत मदरसा अतीकिया महराज गंज के शिक्षकों व प्रबंध समिति के सदस्यों ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा रैली निकाल कर लोगों को जागरुक किया और सब को अपने अपने घरों पे तिरंगा लगाने का संकल्प दिलाया गया।


ज़िलापंचायत सदस्य डॉक्टर आफ़ताब आलम ,
मो० ज़ाकिर हुसैन मिस्बाही, मुफ़्ती अब्दुर्रकीब मिस्बाही,मो० फ़ैयाज़ अहमद मिस्बाही, मो० मोहिब्बर्रसूल अशरफ़ी, मो० ख़ुर्शीद अहमद, मो० शमीम क़ादरी, मो० फारूक, मो० इब्राहिम नूरी, मो० शेर अली सकाफी, कारी शफातुल्लाह रज़वी, कारी शहादत अली,कारी नूरूद्दीन रज़वी,मो० रजब अली , मो०सलमान रजा,मास्टर अब्दुलक़ादिर,मास्टर ग़ुलाम जिलानी,मास्टर शदाब खान, मास्टर राशिद नईम,
हाफ़िज़ आमिर, हाफ़िज़ इलियास, हाफ़िज़ महताब , हाफ़िज़ तौहीद, आदि और मदरसा के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Loading