कानपुर:विश्व बाल दिवस पर चाइल्डलाइन ने फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन कर चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह का किया समापन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

कानपुर,21 नवम्बर। इण्डो नेपाल पोस्ट


विगत एक सप्ताह से चलाये जा रहे अभियान ‘‘चाइल्डलाइन से दोस्ती’’ कार्यक्रम का अन्तिम दिन एवं समापन के क्रम में सातवंे दिन बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी व चाइल्डलाइन कानपुर ने किदवई नगर बाबूपुरवा कालोनी के बच्चों के बीच उनका उत्साह एवं खेल के प्रति रूझान बढ़ाने का उद्देष्य से फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन विश्व बाल दिवस के अवसर पर बाबूपुरवा के नया सेन्टर पार्क में किया।जिसमें क्षेत्रीय बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्य्रकम का मुख्य उददेश्य बच्चों की खेल प्रतिभा को चिन्हित कर बढावा देने , उनका उत्साहवर्धन करने , प्रतियोगिताआंे के प्रति रूझान बढ़ाने व चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के माध्यम से बच्चों से चाइल्डलाइन की दोस्ती को और बढावा देना था।
फुटबाल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी एवं चाइल्डलाइन कानपुर के तत्वाधान में किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ो क्षेत्रीय बच्चों ने भाग लिया, कार्यक्रम का संचालन खेल प्रशिक्षक सौरभ ने किया जबकि कार्यक्रम का आयोजन संस्थाध्यक्ष कमल कान्त तिवारी ने किया।


फुटबाल की टीम बी0पी0एल0 यूनाइटेड नाम की टीम के खिलाडियों में इशान अवस्थी, आयूष त्रिपाठी, आयान अली, शासवत सिंह, हर्षित दुबे, मोहम्मद ताहा, अंशुमन सिंह, शुभम पाण्डेय,धु्रव, अलहमद रहमान, अब्दुल हादी, सययद हमजा, शिवा व बाबूपुरवा नाम की टीम के खिलाडियों में वैभव, तौसीफ अहमद, यश कुमार, शैर्या पाण्डेय, आदेश तिवारी, कृष्णा राठौर, अंश वीर, कुश, कृष्णा, रचित, अंश सिंह, आदि आदि बच्चे थे।
फुटबाल मैच के समापन पर मुख्य अतिथि डा0 वीना आर्या पटेल जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण द्वारा बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया।

जिसमें फुटबाल की विजेता टीम बी0पी0एल0 यूनाइटेड नाम की टीम के खिलाडियों में इशान अवस्थी, आयूष त्रिपाठी, आयान अली, शासवत सिंह, हर्षित दुबे, मोहम्मद ताहा, अंशुमन सिंह, शुभम पाण्डेय,धु्रव, अलहमद रहमान, अब्दुल हादी, सययद हमजा, शिवा बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसके साथ ही फुटबाल की रनर टीम बाबूपुरवा नाम की टीम के खिलाडियों में वैभव, तौसीफ अहमद, यश कुमार, शैर्या पाण्डेय, आदेश तिवारी, कृष्णा राठौर, अंश वीर, कुश, कृष्णा, रचित, अंश सिंह को विश्ष्टि अतिथि श्री सोहेल अंसारी विधायक कैण्ट द्वारा पुरस्कृत किया गया।


मुख्य अतिथि डा0 वीना आर्या पटेल जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण ने बताया कि जिन बच्चों की रूची खेल में होती है उन्हे पढाई के साथ साथ अपने खाली समय में उसी खेल की प्रैक्टिस करनी चाहिए और गोल बनाकर लक्ष्य की प्राप्ति तक प्रयास करना चाहिए।
विश्ष्टि अतिथि श्री सोहेल अंसारी विधायक कैण्ट ने बताया कि चाइल्डलाइन कानपुर का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है और खेल के माध्यम से बच्चे आगे चलकर अपनी प्रतिभा को निखारकर अपने जीवन में आगे बढ सकेंगे और अपनी प्रतिभाओं को निखार कर अपनी प्रतिभा को समाज के सामने ला सकेंगे।


चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने बताया कि बच्चों का उत्साह एवं खेल के प्रति रूझान बढ़ाने के उद्देश्य से फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं इसके साथ ही संस्था का यह प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक बच्चों को खेल प्रतियोगिता से जोड़े।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ुख्य अतिथि डा0 वीना आर्या पटेल जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण, विश्ष्टि अतिथि श्री सोहेल अंसारी विधायक कैण्ट, रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के अध्यक्ष विश्वजीत सिंह राठौर, श्री राम बहादुर महामंत्री, श्री राजन चैहान उपाध्यक्ष, हरिशंकर गुप्ता पार्षद, धर्मनाथ गुप्ता पूर्व पार्षद, बी0पी0एल0 यूनाइटेड नाम की टीम के खेल प्रशिक्षक सौरभ कुमार,बाबूपुरवा नाम की टीम के खिलाडियों में प्रमोद कुमार शर्मा उर्फ सोनू, खेल प्रशिक्षक विष्णु कमार, विकल्प चर्तुवेदी, सौरभ सिंह, रनी अस्थाना, चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन, काउंसलर मंजुला तिवारी, दीक्षा तिवारी, रामानन्द पाठक, आलोक चन्द्र वाजपेयी आदि उपस्थित रहे।

Loading