डुमरियागंज; पीपुल्स एलाइंस ने बहुजन संगठनों के साथ गांवों में किया जन संवाद

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति शिक्षा समाज

संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई और शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को उनके शहादत दिवस पर याद किया गया।

सग़ीर ए खाकसार

सिद्धार्थनगर,28 फरवरी।इंडो नेपाल पोस्ट

डुमरियागंज क्षेत्र के रसूलपुर और तेलियाडीह गाँव में पीपुल्स एलाइंस ने बहुजन संगठनों के साथ जन संवाद किया। रसूलपुर गांव में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को याद करते हुए पीपुल्स एलाइंस के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य शाहरुख अहमद ने तीन कृषि काला कानून को वापस लेने और एमएसपी सुनिश्चित करने की बात की। उन्होंने कहा कि आज़ादी के दौरान जब सिद्धार्थनगर के बांसी में किसानों पर दमन किया जा रहा था, तब शहीद चंद्रशेखर आज़ाद बांसी आकर किसानों पर हो रहे दमन के खिलाफ लोगों को एकजुट कर आंदोलन का बिगुल फूंका था।

वहीं तेलियडीह में आज़ाद समाज पार्टी के साथ संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई और शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को उनके शहादत दिवस पर याद किया गया।

पीपुल्स एलायंस के बांकेलाल यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि रविदास जी ने कहा था कि “जाति-जाति में जाति हैं, जो केतन के पात। रैदास मनुष ना जुड़ सके जब तक जाति न जात।।” मतलब की जब तक जाति नहीं खतम होती तब तक मनुष्य एक नही हो सकते हैं।

इस दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता सन्तोष सिंह, पीपुल्स एलाइंस यूथ संयोजक अहमद चौधरी, आज़ाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषिकेश गौतम, ओबैदुर्रह्मान, रजीउद्दीन, कमालुद्दीन, जमीरउल्लाह, मो नफीस, शकूर, अबू जैद, मो इसरार, रमेश कुमार, नफीस, शिवकुमार, राज बहादुर, महेश कुमार, मनीष कुमार, शनी, शाह आलम, उसमान, सुफियान, नदीम आदि लोग मौजूद रहे।

Loading