शोहरतगढ़ के बोहली गांव पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी, दूबे परिवार को न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल

—18 सितंबर को बोहली के दीपक दूबे की हत्या के बाद मिली थी लाश

—न्याय दिलाने का मंत्री ने दिया आश्वासन

पुलिस अधीक्षक से बात कर प्रकरण की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का दिया निर्देश

सगीर ए ख़ाकसार

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर(इंडो नेपाल पोस्ट)।थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ के बोहली गांव में गत 18 सितम्बर को गांव के निकट पोखरे में हत्या के बाद युवक दीपक दुबे की लाश को फेंक दिया गया था। मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि अन्य कुछ आरोपियों को पुलिस बचा रही है। रविवार को बोहली गांव में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी को अपने बीच पाकर वृद्ध पिता की आँखे भर आई। मंत्री ने पीड़ित परिजनों से घटना के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान मृतक युवक के पिता दु:खहरन दूबे व अन्य परिजनों ने शोहरतगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त किया और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार न करने का भी दोषारोपण किया। मन्त्री ने थानाध्यक्ष राम आशीष यादव से पूछताछ कर प्रकरण को गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की हिदायत दी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी से दूरभाष पर बात कर मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करने को कहा। उन्होंने परिजनों को निजी तौर पर 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता भी दिया और आगे भी अन्य सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद माधव,एसडीएम अनिल कुमार,तहसीलदार राजेश कुमार अग्रवाल,सीओ राणा महेंद्र प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष ढ़ेबरुआ तहसीलदार सिंह,शोहरतगढ़ राम आशीष यादव,बढ़नी चौकी प्रभारी महेश सिंह,मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तिवारी, अजय सिंह, घनश्याम मिश्रा, सुरेंद्र चौहान, प्रभात तिवारी, विनय तिवारी, गोपाल तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Loading