बलरामपुर को पुनः संसदीय क्षेत्र बनाया जाए:-इरफान पठान

ताज़ा खबर

बलरामपुर संयुक्त विकास मंच ने राजयमंत्री पलटू राम को सौंपा ज्ञापन

सग़ीर ए खाकसार

बलरामपुर,12 अक्टूबर।इण्डो नेपाल पोस्ट

बलरामपुर संयुक्त विकास मंच ने बलरामपुर सदर के विधायक जिन्हें हाल ही में होमगार्ड एवं सैनिक कल्याण मंत्रालय प्राप्त हुआ है राज्यमंत्री पलटू राम को एक ज्ञापन सौंपते हुए बलरामपुर जनपद की सामाजिक एवं शैक्षिक समस्याओं के निदान की मांग की है।

ज्ञापन में मुख्य रुप से कटरा शंकर नगर के समीप स्थित निर्माणाधीन आईटीआई कॉलेज का अति शीघ्र संचालन, बलरामपुर संयुक्त चिकित्सालय में विशेषज्ञ परामर्श दाताओं की तैनाती एंव बलरामपुर को पुनः संसदीय क्षेत्र बनाने आदि जनहित के मुद्दों का उल्लेख है।

बलरामपुर संयुक्त विकास मंच के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान पठान ने बताया जनपद मुख्यालय के समीप आईटीआई कॉलेज के संचालन से आईटीआई में भविष्य बनाने वाले विद्यार्थियों को अन्य जनपदों का रुख नहीं करना पड़ेगा तथा इससे जनपद के विकास के पहिए को बल भी मिलेगा ,इसके साथ ही बलरामपुर संयुक्त चिकित्सालय जो जनपद का मुख्य चिकित्सालय है उसमें जटिल रोगों के विशेषज्ञ की तैनाती से जहां आम जनमानस को राहत मिलेगी वहीं जटिल से जटिल रोगों का उपचार मुख्यालय पर ही संभव हो सकेगा इसी कड़ी में जनपद बलरामपुर के खोए हुए गौरव को पुनः स्थापित करने हेतु बलरामपुर को पुनः संसदीय क्षेत्र बनाया जाए ।आजादी के बाद से ही बलरामपुर संसदीय गौरवपूर्ण क्षेत्र रहा है जिसमें परम श्रद्धेय राष्ट्र ऋषि भारत रत्न स्वर्गीय नानाजी देशमुख सांसद हुए जिनका हम आज जन्मदिवस भी मना रहे हैं तथा द्वितीय परम श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री एंव भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी भी प्रथम बार यही से सांसद चुने गए जो आगे चलकर भारत के प्रधानमंत्री भी बनेl

निश्चित रूप से यह गौरव का विषय है लोक सभा बलरामपुर से चुने हुए दो सांसद भारत रत्न हुए है और एक प्रधानमंत्री पद को सुशोभित कर चुके हैं। मोहम्मद इरफान खान पठान ने कहा कि बलरामपुर संयुक्त विकास मंच बलरामपुर को पुनः संसदीय क्षेत्र बनाने के लिए सदैव संघर्षरत रहेगा l उक्त अवसर पर शंकर लाल चौहान मोहम्मद इकबाल फहीम, रईस, मोहम्मद अहमद, अजीत शुक्ला, आदि संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समाजसेवी उपस्थित रहे

Loading