शिवपति पीजी कालेज में रोवर एंड रेंजर्स का पांच दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

एम एस खान

शोहरतगढ़ 16 अप्रैल,2022। इण्डो नेपाल पोस्ट

नगर पंचायत शोहरतगढ़ स्थित पूर्वांचल के गौरवशाली शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्काउट गाइड के तहत चल रहे रोवर एंड रेंजर का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ।

मुख्य अतिथि शिवपति इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ नलिनी कांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायक है। स्काउट गाइड के माध्यम से मनुष्य जीवन जीने का तरीका सीखने के साथ-साथ उनमें जनसेवा भाव की जागरूकता आती है।

जिला स्काउट कमिश्नर हरिश्चंद्र यादव की देखरेख में संचालित प्रशिक्षण के दौरान रोवर एंड रेंजर को स्काउट गाइड की नियम, प्रतिज्ञा, उद्देश्य, सर्व धर्म प्रार्थना, ध्वज गीत के साथ-साथ अनुशासन, आत्मनिर्भर, कर्तव्य परायणता, समय पाबन्दी,ईमानदारी जैसे आदि नैतिक गुणों को विकसित कर समाज के लिए बेहतर कार्य करने की सीख दी गई।

प्राथमिक उपचार, आकस्मिक सेवा, नेतृत्व आदि के बारे गहनता से बताया गया। रोवर्स एंड रेंजर्स ने अपने विभिन्न टीमों के माध्यम से विषम परिस्थितियों में जीवन निर्वाह करने का तरीका और बेहतर सामाजिक जीवन की आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत किया।

कॉलेज प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने सभी रोवर और रेंजर्स को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

संचालित शिविर का जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड डॉ नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिला सचिव हरि ओम यादव ने निरीक्षण किया और प्रतिभागी रोवर एंड रेंजर के कार्यों को सराहा।

इस दौरान नितेश कुमार ओझा, रोवर्स लीडर डॉ सुशील सुशील कुमार, रेंजर्स लीडर डॉ ज्योति सिंह, अश्वनी कुमार, पूनम चतुर्वेदी, रत्नेश कुमार सोनी, डॉ धर्मेंद्र सिंह, पंकज सिंह आदि लोग सहित प्रतिभागी रोवर और रेंजर्स मौजूद रहे।

Loading