पढ़ी-लिखी बिटिया एक घर को नही बल्कि दो घरों को रोशन करती है – विजय शंकर यादव

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

अभिषेक श्रीवास्तव


बढ़नी/सिद्धार्थनगर,29 अगस्त 2023!इंडो नेपाल पोस्ट

बढ़नी ब्लाक के ग्राम पंचायत चंदई लिंग आधारित हिंसा से बचाव के लिए सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम तहत प्लान इंडिया के बालिका समूह व स्वर्गीय नैनमती संस्कृत उ० मा० चंदई के बच्चों के सहयोग से किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सशस्त्र सीमा बल कोटिया बाजार से व तबरेज आलम ग्राम प्रधान चंदई का स्वागत बालिकाओं ने फूल देकर किया ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उदृेश्य समाज में बालिकाओ के साथ हो रहे लैंगिक भेदभाव से समाज में परिवर्तन के लिये जागरूकता पैदा करना था।

प्लान इंडिया के द्वारा बताया गया कि इन बालिका समूह को पटना से आये थियेटर कलाकारों संटू और सैंटी द्वारा 4 दिवस का प्रशिक्षण दिया गया है।

बच्चियों को जेंडर आधारित हिंसा के बारे में बताया तथा पुलिस उन्हें कैसे सहयोग कर सकती है। इसके बाद बच्चियों ने नुक्कड़ नाटक लड़की हूँ का मंचन किया।

इसके बाद रोशनी व संदीप चौधरी ने बताया कि समाज में लड़कियों के साथ बहुत से लैंगिक भेदभाव किये जाते है जैसे उन्हें शिक्षा न देना, जल्दी विवाह कर देना, हमे किसी घर के बड़े निर्णयों में शामिल न करना, लड़को जैसी देखभाल न मिलना।

सशस्त्र सीमा बल की महिला आरक्षी कल्पना यादव ने सभी को बताया कि समाज के सभी लोगो को बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए प्रयास करना चाहिये, इसके साथ हम सब आपकी सुरक्षा के लिए है, इसलिए हमसे जरुरत नहीं है ।

ग्राम प्रधान चंदई ने सभी बालिकाओ का उत्साहवर्धन किया और कहा कि हमारे पंचायत में कोई शिक्षा से वंचित न रहे उसको सहयोग चाहिए हम करेंगे।

तबरेज आलम (ग्राम प्रधान चंदई ) ने कहा कि इस तरह की गतिविधिया समुदाय में हमेशा होनी चाहिए ताकि समुदाय भी जागरूक हो।

इस कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल 43 वी बटा० से बाबू सिंह, हिमांशू भौमिक, CHO निधि, प्रधान प्रतिनिधि जयकरन,जयसराम (कोटेदार ) पीआरडी ब्लॉक कमांडर राजेंद्र प्रसाद, NYK से रुपेश, पिरामल फाउंडेशन, दीनानाथ जी, प्लान इण्डिया से जिला समन्वयक प्रसून शुक्ला, काजल श्रीवास्तव, विजयशंकर, शिवनंदन, शत्रुविजय सिंह व बालिका समूह सुंदरी, आरती, राजकुमारी,अंजू, भूमिका, खुशबु, काजल, शीतल,व युवा लकी, शिवम, सोनू, आशीष,सूरज, नोमान,महेश और स्व नैनमती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य व छात्र/छात्रायें, अभिभावक, शिक्षक, मीडिया से सुनील केसी उपस्थित रहें।

Loading