पुलिस एवं सीआईएसएफ की संयुक्त टीम ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर ग्रामीणों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा।

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल राजनीति समाज

सरताज आलम


शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर,01 अप्रैल,2024।इंडो नेपाल पोस्ट

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत थाना शोहरतगढ़ पुलिस व सीआईएसएफ की संयुक्त टीम द्वारा छतहरी, नकथर, परिगवां, महमूदवा ग्रान्ट, मसिना, अतरी, जीतपुर आदि ग्रामों में एरिया डोमिनेशन/रुट मार्च कर सुरक्षा का एहसास कराया गया।

क्रिटिकल मतदान केन्द्रों, वनरेबुल मजरों का भ्रमण कर निर्भीक होकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह के आदेश के क्रम में एवं क्षेत्रधिकारी शोहरतगढ़़ दरवेश कुमार के कुशल निर्देशन में रविवार को शोहरतगढ़़ पुलिस व सीआईएसएफ की संयुक्त टीम द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था छतहरी, नकथर, परिगवां, महमूदवा ग्रान्ट, मसिना, अतरी, जीतपुर आदि ग्रामों में एरिया डेमिनेशन/रुट मार्च/फ्लैग मार्च किया गया तथा आम जनमानस मे सुरक्षा का एहसास कराया गया।

इस दौरान क्रिटिकल मतदान केन्द्रों, वनरेबुल मजरों का भ्रमण कर निर्भीक होकर लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

इस दौरान सीआईएसएफ के जवान, इन्स्पेक्टर सुभाष यादव, श्याम मोहन त्रिपाठी, हरिओम कुशवाहा, श्याम बहादुर चौहान, अजय यादव, दीपक शुक्ला आदि मौजूद रहें।

Loading