बलरामपुर:जनपद न्यायधीश का गैर जनपद स्थानांतरण, न्यायिक अधिकारियों ने दी विदाई

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत

फरीद आरज़ू

बलरामपुर,08 नवंबर । इण्डो नेपाल पोस्ट


जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र सिंह प्रथम का स्थानान्तरण कामर्शियल कोर्ट,गोरखपुर के लिए कर दिया गया है।जिनका स्थानीय पर्यटन आवास ग्रह मे कोविड प्रोटोकॉल के तहत सूक्ष्म तरीके से न्यायिक अधिकारियो दुआरा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जानकारी के अनुसार इलाहाबाद उच्च न्यायालय,प्रयागराज ने जिले मे जनपद न्यायाधीश के पद पर तैनात सुरेन्द्र सिंह प्रथम का स्थानान्तरण कामर्शियल कोर्ट,गोरखपुर के पद पर कर दिया है।जिले के अन्य न्यायिक अधिकारियो और कर्मचारियो ने एक सूक्ष्म समारोह के जरिये विदाई दी।न्यायिक अधिकारी के विदाई समारोह के दौरान कोविड-19 के लिए जारी प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

अपर जिला जज जमशैद अली ने श्री सिंह के कार्यकाल को एक आदर्श कार्यकाल बताया।उन्होने कहा कि स्थानांतरण एक प्रक्रिया है।लेकिन स्थानान्तरित अधिकारी जाते समय अपनी यादे छोड जाते है।अपर जिला जज अमित वर्मा ने कहा कि महोदय एक विनम्र,तनाव रहित व्यवहार कुशल इंसान है।सभी के साथ समानता एक आदर्श तथा अनुकरणीय गुण है।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव आशीष पांडे ने कहा कि आपकी हर विषयो पर गहन जानकारी और तीस वर्ष से अधिक का अनुभव के बाद भी एक बालक की तरह नए चीजो को सीखने की ललक अनुकरणीय है।जज साहब ने हमे अपने बच्चे की तरह स्नेह दिया और समय समय पर हमारा उत्साहवर्धन भी किया

जिला जज सुरेन्द्र सिंह प्रथम ने जिले के सभी न्यायिक अधिकारियो को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सहयोग से उनका कार्यकाल बहुत ही सुगमता से बीत गया।भविष्य मे वह बलरामपुर के न्यायिक परिवार को याद रखेगे।

विदाई समारोह के दौरान न्यायिक अधिकारियो ने जिला जज को स्मृति चिंह और अंग वस्त्र भेट किया गया।इस दौरान सीजेएम प्रदीप सिंह,सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रीपाल सिंह,सिविल जज मोहित कुमार,अजय कुमार सिंह सहित न्यायिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Loading