मिस मल्टी मीडिया 2020 आशी बग्गा ने सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के साथ बाँटी खुशियां

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर भारत समाज

कानपुर,17 नवम्बर। इण्डो नेपाल पोस्ट


सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों के साथ-साथ मॉडल आशी बग्गा ने बच्चों के साथ चॉकलेट चिप्स , फल एवं बेडशीट प्रदान कर उनके साथ खुशियां बांटी और समय-समय पर उनसे जोड़कर उनके मदद की इच्छा भी व्यक्त की !


मिस आशी बग्गा वर्ष 2017 में मिस यू पी वर्ष 2018 में मिस सेंट्रल इंडिया और इस वर्ष वर्ष 2020 में मिस मल्टीमीडिया का खिताब जीत चुकी है और शहर ही नहीं देश स्तर पर एक ख्यातिलब्ध मॉडल एवं समाजसेवी के रूप में उनकी पहचान है


उनसे गिफ्ट पाकर बच्चों की खुशियों और अधिक हो गई उन्होंने बच्चों से नियमित रूप से पढ़ने अच्छी अच्छी आदतों का अनुसरण करने एवं बेहतर नागरिक बनने के लिए सभी का सम्मान करने और त्योहारों को आपस में मिलजुल कर मनाने की सीख भी थी इस अवसर पर उनके साथ उनके पिता सतपाल सिंह उनकी मां जसमीत कौर और परिवार के सदस्य रूद्र गुप्ता, सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ,सामाजिक कार्यकर्ता अनीता तिवारी , गौरव सचान ,प्रतीक धवन रामानंद पाठक ,रुचि सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम संजुला पांडे, श्रीमती आशा सचान ,गौरव सचान, कुमारी ज्योति एवं सरोज आदि उपस्थित थे

Loading