डुमरियागंज:सड़क दुर्घटना में मौलाना आज़ाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरशद मलिक की मौत

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल शिक्षा

डुमरियागंज,22 दिसम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट


मौलाना आज़ाद महाविद्यालय ,बायताल के प्राचार्य डॉ अरशद मलिक की आज सुबह तड़के एक सड़क हादसे में मौत हो गयी।सड़क हादसा उस वक़्त हुआ जब मंगलवार की सुबह वो हस्बे मामूल अपने कादिराबाद स्थित घर से कालेज जा रहे थे।


मिली खबरों के मुताबिक डॉ अरशद मलिक (52) मंगलवार की सुबह मोटरसाइकिल से कालेज जारहे थे कि अचानक पीछे से तेज़ रफ़्तार से आरहे गन्ने लदे ट्रक ने भवानीगंज के निकट ज़ोरदार ठोकर मार दी।जिससे बाइक सवार प्राचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्हें इलाज हेतु बेवा के सीएचसी हॉस्पिटल लाया गया,जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।


डॉ मलिक के मौत की खबर से डुमरियागंज क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।डॉ मलिक का ताल्लुक डुमरियागंज के सशक्त राजनैतिक घराना व पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ के परिवार से बताया जाता है।उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का ताता लग गया।पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ,प्रगति शील समाजवादी पार्टी के नेता इरफान मलिक,डॉ अब्दुल मन्नान, सचिदानंद पांडेय,इंजीनियर इरशाद अहमद खान,डॉ फैजान अहमद, अफ़ज़ल अहमद खान,जमाल अहमद खान,काज़ी इमरान लतीफ,रियाज़ अहमद, अहमद फरीद अब्बासी,जिया मलिक,डॉ वासिफ फारूकी,आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

Loading