शोहरतगढ़:- श्याम परिवार ने निकाली निशान यात्रा, रात में आयोजित श्याम महोत्सव में भजन गीतों पर झूमे भक्त गण

ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

एम एस खान

सिद्धार्थ नगर,9 अप्रैल।इण्डो नेपाल पोस्ट

शोहरतगढ़ के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर से खाटूश्याम बाबा की झांकी निशान यात्रा बड़े ही धूमधाम से गाजे बाजे के साथ श्याम परिवार द्वारा निकली गयी। खाटूश्याम बाबा का पूजा श्याम मंडल के सतीश मित्तल पत्नी संग संकल्प कराया।निशान यात्रा में खाटूश्याम जी की फूलों से सजी झांकी भी निकाली गयी। यात्रा के दौरान श्याम भक्तों ने गाजे बाजे के बीच अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर खूब थिरकते रहे। झांकी संग निकाली गयी निशान यात्रा लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। निशान यात्रा यहां से निकल गोलघर, भारत माता चौक,प्रेम गली, पुलिस पीकेट होते हुए पुनः श्रीराम जानकी मंदिर पहुंची।

रात में राजस्थान अतिथि भवन परिसर में बुधवार की रात श्याम परिवार की तरफ से आयोजित एक शाम, खाटूश्याम के नाम” श्याम महोत्सव भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें खाटूश्याम बाबा की आकर्षक, सुंदर व मनमोहक झांकी सजायी गयी। विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत कुमार मुकेश म्युजिकल ग्रुप कानपुर के गायक नरेश नस्सी ने गणेश वंदना से किया। महोत्सव में ” श्याम तेरी महिमा अपरंपार, तेरे ही सब लाल” तथा भजन गायक पंकज निगम के “खाटूधाम की माटी रास आ गयी, राखो लाज मेरी हे खाटू श्याम बाबा के भजन प्रस्तुति पर पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण भक्तिमय हो गया।।भाष्कर आर्ट ग्रुप कोलकाता से आये कलाकारों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से श्रीकृष्ण, भोलेनाथ, हनुमान जी की सुंदर झांकी प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।भजन गायिका विभा मिश्रा ने “दुनिया चले न प्रभु श्याम के बिना-श्याम जी चलें न भक्तो के बिना गीत ने लोगों को बांधे रखा।देर रात तक भजनों की अमृत वर्षा का श्याम भक्तों ने आनन्द लिया।

इस दौरान सतीश मित्तल, शिवकुमार अग्रवाल, विष्णु बबुना, रवि अग्रवाल, राजेंद्र बोरा, विजय अग्रहरि,सोनू निगम,सौरभ गुप्ता,श्रवण कुमार,बंटी कसौधन,संतोष कुमार,अनिल कुमार,वृजेश वर्मा, मुकेश पोद्वार,टिल्लु शर्मा, अरविंद कुमार वर्मा, रविन्द्र कुमार,प्रथम वर्मा,पूजा पोद्वार,अमृता पोद्वार,सुशीला वर्मा,सुमन सोनी साधना, सुनिता वर्मा,सविता,किरन कसौधन, रिंकी कौशल,पूजा, प्रिया,सुशीला वर्मा,सुमन सोनी,सविता सोनी,अभय, सिद्धार्थ, करन आदि लोग मौजूद रहे।

Loading