जामिया हमदर्द में किया गया वृक्षारोपण, पर्यावरण को हरा भरा बनाने का लिया संकल्प

ताज़ा खबर भारत शिक्षा समाज स्वास्थ्य

डॉ खुर्शीद अहमद अंसारी

जामिया हमदर्द, देश के उत्कृष्टतम संस्थानों में से एक डीम्ड विवि है जो अपनी परंपरागत शिक्षा और शोध के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकित हो चुका है, वो सर्वथा अपने सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रकृति के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करता रहा है।

24 अगस्त 2021 को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ कुलाधिपति हामिद अहमद और कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ मु.अफशार आलम के दिशानिर्देशन व नेतृत्व में आयोजित किया गया।इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इमरान हुसैन, मंत्री खाद्य व आपूर्ति, वन मंत्री दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी सरकार ने विशिष्ट अतिथि डॉ अनिल के अग्रवाल, निदेशक रोटरी क्लब ने मिलकर औषधीय वृक्ष अमलतास(कैसिया अंगुस्टाइफोलिया) लगा कर किया। इस कार्यक्रम में जामिया हमदर्द की एन एस एस इकाई ने अपने 50 से अधिक स्वयं सेवकों ने भागीदारी की।जामिया हमदर्द के सड़को पर रैली और नारो के साथ वृक्षारोपण के प्रति लोगो को जागरूक किया।

इस अवसर पर कुलसचिव सैयद सऊद अख़्तर, सह सचिव डॉ सरफ़राज़ आलम, चीफ़ प्रॉक्टर प्रोफ़ेसर सरवर आलम,प्रोवोस्ट प्रोफ़ेसर हैदर अली के अतिरिक्त संकायाध्यक्ष डॉ शिबू जान, प्रोफ़ेसर मंजू चुग़नी, प्रोफ़ेसर विधु ऐरी,प्रोफ़ेसर एस।एम ख़ाँ प्रोफ़ेसर ज़ैनुल आबिदीन व अन्य शिक्षक गण व ग़ैर शिक्षण अधिकारी उपस्थित थे।

Loading