खैर टेक्निकल सेंटर में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों पर हुई चर्चा,सरकारी योजनाओं का लाभ छात्रों तक पहुंचाने पर हुआ विमर्श

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

सग़ीर ए खाकसार


डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर,10 नवंबर।इण्डो नेपाल पोस्ट


खैर टेक्निकल सेंटर के डायरेक्टर इंजीनियर इरशाद अहमद खान(अलीग) की अध्यक्षता में खैर टेक्निकल सेंटर प्राइवेट आईटीआई के समस्त कर्मचारियों की सम्पन्न हुई बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।जिसमें सेंटर के समस्त कर्मचारियों ने भाग लिया।सेंटर में संचालित विभिन्न कोर्सों के बारे में गहन विचार विमर्श किया गया।


बुधवार को केटीसी कार्यालय में हुई बैठक में  विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश को बढ़ावा देना, सरकारी और निजी क्षेत्रों में प्लेसमेंट संबंधी जानकारी, छात्रवृत्ति,प्रशिक्षार्थियों के बीच शासनादेश से संबंधित लैपटाप/टैबलेट वितरण का प्रचार-प्रसार,अपरेंटिस/प्रशिक्षण तकनीक और अवसर,आदि विन्दुओं पर गहन पूर्वक विमर्श किया गया।

डायरेक्टर इरशाद अहमद खान ने कहा कि सेंटर में बहुत से तकनीकी कोर्सेज संचालित हो रहे हैं जिसमें प्रवेश लेकर छात्र और छात्राएं अपना करियर बना सकते हैं।इन कोर्सेज की सरकारी और गैरसरकारी दोनों स्तर पर रोजगार की संभावनाएँ हैं।

बैठक में मोहम्मद इज़हार,रत्नाकर चौधरी, आफताब आलम, मनोज श्रीवास्तव,दुर्गेश श्रीवास्तव, इरफान हैदर,क़ाज़ी आरिफ,
आदि उपस्थित रहे।

Loading