बलरामपुर:एसपी निर्देश पर किया गया चुनाव संबंधी जन जागरुकता का आयोजन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

रईस अजहरी

बलरामपुर10 जनवरी ।इण्डो नेपाल पोस्ट



पुलिस कप्तान बलरामपुर के आदेशानुसार आगामी पंचायत चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से गांव गांव जन जागरुकता चौपाल आयोजन का आदेश पारित किया गया है।
इसी क्रम में आज तहसील उतरौला के अन्तर्गत ग्राम अमारे भरिया में एक जन जागरुकता चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम अमारे भरिया,कर्मा, एवं अल्लीपुर बुजुर्ग के सैकड़ों ग्रामवासियों ने भाग लिया।


इस चौपाल में सीओ उतरौला राधा रमण सिंह ने उपस्थित ग्रामवासियों को चुनाव सम्बंधित जानकारियां प्रदान की गयी एवं लोगों से शांति पूर्ण ढंग से चुनावी उत्सव को मनाने की अपील की गई,साथ ही साथ उपद्रव करने वाले व्यक्तियों से सख्ती से निपटने का इशारा भी किया गया।
इसी क्रम में हल्का इन्चार्ज डीपी यादव एवं राम नारायण ने भी लोगों की जन समस्याओ को विस्तार रुप से सुना,
एवं पुलिस प्रशासन द्वारा हर सम्भव मदद करने का आश्वासन देते हुए शासन द्वारा जनहित में जारी किए गये।

टोल फ्री नंबर 100,112,1090,1076,के बारे में विस्तारित रुप से बताया गया तथा नोट भी कराया गया
चौपाल में आकर लोगों ने कई तरह के जन उपयोगी जानकारियो को सुना।इस अवसर पर ग्रामवासी अनवारुल हुसैन, गुड्डू शाह , बैरागी , कासिम अली ,प्रभू मोर्या मसरंग वर्मा, सफी आलम,छोटू, एवं सैकडो सम्मानित ग्राम वासी उपस्थिति रहे

Loading