बलरामपुर :- पुलिस द्वारा गांव में चौपाल लगाकर सुनी गयीं जनसमस्याएं

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत समाज

रईस अजहरी

बलरामपुर,10जनवरी।इंडो नेपाल पोस्ट

रविवार को पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को0देहात द्वारा नरायनपुर, देवरिया मुबारकपुर, धर्मनगर,गंगापुर वाहिद थाना ललिया द्वारा प्रानपुर थाना को0उतरौला द्वारा रामपुर मुरार, बढया पकड़ी, गोकुला माफी , गौरा चौराहा द्वारा लालाजोत, पैगापुर , लिलवा, सौराहा में चौपाल लगाकर आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु स्थानीय लोगों से वार्ता की गई।

उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित को आदेशित भी किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन हेतु संचालित कार्यक्रम मिशन शक्ति, जनपद के सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क, उत्तर प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा यूपी 112, ट्विटर सेवा, वूमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आदि के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया ।

Loading