गोरखपुर:वाली फाउंडेशन का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है:डॉ मेराज

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

वाली फाउंडेशन ट्रस्ट की बैठक में विभिन्न विन्दुओं पर हुई चर्चा

अशफ़ाक़ अहमद

गोरखपुर,15 फरवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट


रविवार को इस्लामिया कालेज ऑफ कॉमर्स के सभागार में वाली फाउंडेशन ट्रस्ट की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ मेराज हुसैन की हुई बैठक में सबसे पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


डा. मेराज हुसैन ने बताया कि कोरोना काल के बाद स्कूल काॅलेज खुलने पर और बच्चों को इससे बचाव के लिए हमारी टीम 20 फरवरी से लेकर 20 मार्च तक शहर के विभिन्न स्कूलों एवं संस्थानों में मास्क वितरण करेगी। डा. मेराज ने बताया कि संस्था 2017 से दिल्ली में कार्य कर रही है, जिसके संस्थापक आईपीएस अधिकारी परवेज हयात रहे। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुचाना एवं उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। संस्था का अगला लक्ष्य ब्लड डोनेशन कैंप संचालित करना है, जिसके लिए संस्था प्रयासरत है।
बैठक में वाली फाउंडेशन की बोर्ड मीटिंग की घोषणा की गई जिसका स्वरूप मैनेजिंग डायरेक्टर डा. मेराज हुसैन, जनरल सेक्रेटरी रूपेश रंजन गुप्ता एवं कामिल अख्तर, चिकित्सक गुरू गोरक्षनाथ अस्तपाल डा. सौरव जयसवाल, सैयद इकबाल अहमद, एवं फैसल सिद्दीकी सेक्रेटरी बनाए गए।

Loading