बढ़नी:-सामूहिक विवाह में 17 नवदम्पति ने थामा एक-दूसरे का हाथ, गूँजी शहनाई, लोगों ने दी बधाई व शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज

एम एस खान

सिद्धार्थनगर,26 मार्च।इण्डो नेपाल पोस्ट

तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़ के बढ़नी ब्लॉक कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन व मंत्रोचार के साथ 17 नए वर वधू ने एक दूसरे का हाथ थामा। भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने नव दंपति को बधाई व शुभकामनाएं दी।

शुक्रवार को बढ़नी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह के दौरान शहनाई की धुन और महिलाओं के मांगलिक गीत से वातावरण काफी मनमोहक रहा। तहसील क्षेत्र के अलग-अलग गांव से आए हुए वर वधु अपने अपने परिवारीजनों के साथ दोपहर के समय खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में पहुंच गए, जहां ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा पंडाल में निश्चित स्थान पर वर वधु व परिवार सदस्यों को बैठाया गया। वैवाहिक कार्यक्रम विधि-विधान पूर्वक मंत्रोचार के साथ संपन्न हुआ। विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के साथ ही वर वधु को सरकार की ओर से उपहार स्वरूप दिया जाने वाला सामान भेंट किया गया। उपहार पाकर नव दंपति व परिवार सदस्य अति प्रफुल्लित रहे और सरकार के इस कार्य की खूब सराहना किया। वैवाहिक कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए खंड विकास अधिकारी सतीश सिंह के अलावानर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, सूर्यप्रकाश पांडेय, ग्राम पंचायत अधिकारी जगजीवन राम, राधे श्याम चौधरी, मुस्ताक अहमद ,पिन्टू पाठक आदि लोग लगे रहे।

Loading