तुलसीपुर;ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन में झूम उठे श्रोता

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर भारत समाज

साबिर अली

बलरामपुर,16 मार्च।इण्डो नेपाल पोस्ट

बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर में दिनांक 14 मार्च को स्वतंत्र भारत इंटर कालेज खेल मैदान में एक शाम भाई चारा के नाम ऑल इंडिया मुशायरा एंव कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें देश के मशहूर शायर व कवि डॉ नदीम शाद,अज़्म शकिरी,खुर्शीद हैदर,विकास बौखल शाइस्ता सना,विभा शुक्ला गुले सबा,असद बस्तवी,अरक़म हसनपुर आदि ने कवि सम्मेलन में भाग लिया।

मुशायरे की अध्यक्षता पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन फिरोज पप्पू ने की और संरक्षक मुशीर खान पप्पू रहे।मुशायरा अध्यक्ष फ़िरोज़ खान पप्पू ने मुख्य अतिथि रहे दानवीर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू एंव विशिष्ट अतिथि रहे शफ़ीक़ अहमद खां प्रमुख,डॉक्टर अहसान खान,अख्तर हुसैन खान आनन्द सिंह अन्नू,हाशिम रज़ा खान बाबा,देवेंद्र प्रताप सिंह डीपी सिंह,डॉ तारिक सिददीकी,हारून रशीद खान,कमालुद्दीन खान,रईस खान,ज़ैद निज़ामुद्दीन खान,थाना प्रभारी अनिल सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख अली हसन,शाहिद खान प्रधान,डॉ ग्यासुद्दीन खान,आदि का फूलों का गुलदस्ता भेंट किया एंव अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद अतिथि गणों से शमा रोशन कराते हुए मुशायरा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


प्रोग्राम के आयोजक मशहूर शायर अकमल बलरामपुरी ने बताया कि यह मुशायरा व कवि सम्मेलन भारत की गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देते हुए भाई चारे के संदेश देता है।कवि सम्मेलन में देश भर के कवि व शायर अपनी शायरी से लोगों का मन मोह लेते हैं।
कवि सम्मेलन व मुशायरे के कार्यक्रम में शायर नदीम शाद ने अपना कलाम पढ़ा

दुश्मनी की तो क्या पूछिये दोस्ती का भरोसा नहीं
आप मुझसे भी पर्दा करें अब किसी का भरोसा नहीं


शायर खुर्शीद हैदर ने अपने कलाम पढ़ा
ग़ैर परों से उड़ सकते हैं हद से हद दीवारों तक
अम्बर तक तो वही उड़ेंगे जिनके अपने पर होंगे


अज़्म शकिरी ने अपने शेर से श्रोताओं के दिल जीत लिया
हज़ार शम्मे जलीं और जल कर बुझ भी गईं
हमारे चाहने वाले मगर नहीं आये


अकमल बलरामपुरी ने अपना अशआर सुनाया
उसने हर मोड़ पर कांटों से मोहब्बत की है
एक दिन देखना वो ज़ख्म बहुत पायेगा


इनके अलावा विकास बौखल,गुले सबा,शाइस्ता सना व विभा शुक्ला ने भी अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं।शाम 9 बजे से सुबह भोर तक मुशायरा कार्यक्रम चलता रहा मुशायरे में आए हुए तमाम शायर एंव शायरात ने अपने अपने अशआर से श्रोता गणों को बेहतरीन ग़ज़ल एंव गीत पढ़कर सुनाया जिससे श्रोता गण झूम उठे।
मुशायरा कार्यक्रम में अजय सिंह राठौर,बसपा नेता हारिस फिदा,डॉक्टर इश्तियाक,अरशद कमाल,आरिफ खान,आमिर शाह मीरु,रेहान अशरफ,कलीमुलल्ला खान,इरफान पठान सुनील दत्त श्रीवास्तव,करीमुल्लाह खान,ज़फ़र मोहम्मद,नदीम खान,शहाबुद्दीन खान,के अलावा मोहब्बतों का काफिला की टीम ज़ैद निज़ामुद्दीन खान सहित तमाम अतिथि गण एंव हज़ारों की संख्या में श्रोता गण उपस्थित रहे।

Loading