नेपाल:-नेपाली पुलिस ने कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

ताज़ा खबर नेपाल बॉर्डर स्पेशल विदेश समाज


सिद्धार्थनगर,22 अप्रैल।इण्डो नेपाल पोस्ट


इण्डो नेपाल बॉर्डर पर स्थित पड़ोसी कस्बा कृष्णनगर ,नेपाल में बृहस्पतिवार को कोरोना महामारी के खिलाफ नेपाली पुलिस व ट्रैफिक पुलिस दुआरा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया। आम लोगों को मास्क लगाने,दो ग़ज़ की दूरी रखने,सेनिटाइजर का प्रयोग करने व हैंडवॉश आदि के बारे में जानकारी दी गयी।


बृहस्पतिवार को दोपहर में वार्ड नंबर 1,2, व 3 में लोगों को इस महामारी से निपटने के तौर तरीकों बताए गए। नेपाल पुलिस के इंस्पेक्टर सुखदेव पौडेल ने बताया कि कोरोना से आज पूरा विश्व जूझ रहा है।बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। इस महामारी से बचाव के लिए जरूरी है कि हम सब मास्क का प्रयोग करें और सरकार की गाइड लाइन का पालन करें।नेपाल पुलिस ने ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर नगर के प्रमुख चौराहों और कार्यालयों में जाकर लोगों को जागरूक किया,और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करने की सलाह दी।

Loading