शोहरतगढ़:-संवेदनशील इलाकों का भ्रमण कर मतदाताओं को भयमुक्त होकर मतदान के लिए सुरक्षा जवानों ने किया जागरूक

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति

—- कई स्थानों पर हुआ एरिया डोमिनेशन

एम एस खान

शोहरतगढ़ 23 अप्रैल। इंडो नेपाल पोस्ट

पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के लिए सुरक्षा जवान प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में लगातार मतदाताओं के बीच पहुंचकर उन्हें जागरूक करने का काम कर रहे हैं। मतदाताओं को बिना किसी तरह के प्रलोभन के भयमुक्त माहौल में मतदान के दिन अपने बूथों पर मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

गुरुवार को तहसील क्षेत्र चिल्हिया थाना के कई स्थान जो संवेदनशील हैं और जहाँ जहाँ पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोग हैं, वहाँ पर एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की गयी। मतदाताओं को निर्भीक होकर भयमुक्त माहौल में पंचायत चुनाव में मतदान के दिन 26 अप्रैल को अपने अपने बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। उप-जिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक चिल्हिया दिनेश चन्द चौधरी मय हमराह तथा डेढ़ सेक्सन पीएसी 35 वाहिनी दल के साथ थाना चिल्हिया क्षेत्र ऐसे गांव जहाँ पर हिस्ट्रीशीटर अपराधी एवं सक्रिय अपराधी निवास कर रहे हैं, एवं अतिसंवेदनशील गांवों के मतदान केंद्रों के आस-पास सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण तथा फ्लैग मार्च व एरिया डोमिनेशन कर ग्रामीणों/स्थानीय जनमानस से पंचायत चुनाव के दृष्टिगत निर्भीक होकर अपने मताधिकार का शत-प्रतिशत प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित/विश्वास बहाली किया गया एवं वाहनों पर लगे हुए पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी एवं कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आम-जन को जागरूक भी किया गया ।

Loading