कानपुर- चाइल्ड हेल्प डेस्क की बैठक में गुमशुदा व मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद व पुनर्वासन पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज


कानपुर,19 जुलाई।इण्डो नेपाल पोस्ट

सोमवार को रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर व रेलवे के उच्च पदाधिकारियों व जीआरपी आरपीएफ के अधिकारियों के साथ त्रैमासिक चाइल्डहेल्प डेस्क की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक के दौरान सर्वप्रथम कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर चर्चा की गई जिसको लेकर संतोष कुमार तिवारी सह वाणिज् य प्रबंधक रेलवे कानपुर सेंट्रल व अनिल कुमार तिवारी स्टेशन अधीक्षक कानपुर सेंट्रल द्वारा रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर को आश्वासन दिया गया कि इस दौरान रेलवे परिसर में मिलने वाले बच्चों को रखने हेतु उचित सुरक्षित व्यवस्था की जाएगी।


साथ ही रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान द्वारा रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के कार्यों पर प्रकाश डाला गया ।जिस पर रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के कार्यों की प्रशंसा रेलवे प्रशासन व जीआरपी आरपीएफ द्वारा की गई व साथ ही बैठक के दौरान रेलवे चाइल्डलाइन समन्वयक द्वारा चाइल्डलाइन 1098 का संदेश प्रसारित करने हेतु चर्चा की गई। जिस पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार तिवारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि चाइल्ड लाइन 1098 का संदेश एलाउंसमेंट द्वारा जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।


साथ ही बताया गया कि किसी को कोई रोता हुआ गुमशुदा घायल अनाथ बेसहारा या किसी के द्वारा सताया हुआ बच्चा दिखाई दे तो उसकी मदद हेतु चाइल्डलाइन कानपुर के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि बच्चे की त्वरित रूप से मदद की जा सके। इस बैठक के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे संगीता सचान अमिता तिवारी प्रदीप पाठक रीता सचान उमाशंकर अनामिका मिश्रा स्वयंसेवी मयूरी पांडे , संतोष कुमार त्रिपाठी वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी स्टेशन अधीक्षक कानपुर सेंट्रल ,अजीत कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक जीआरपी पीके ओझा आरपीएफ निरीक्षक कानपुर सेंट्रल मनोज कुमार आई ओ डब्ल्यू कानपुर सेंट्रल अवधेश द्विवेदी यातायात निरीक्षक वीके तिवारी सीआईटी केसी मीणा आदि उपस्थित रहे।

Loading