अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी ने बांटे सेनेटरी पैड

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

प्रतिभा वेलफेयर सोसायटी व शाइन एनजीओ के संयुक्त तत्वाधान में वितरित किए गए सेनेटरी नैपकिन

अशफ़ाक अहमद

गोरखपुर,9 मार्च,2022।इण्डो नेपाल पोस्ट

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी व शाइन एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं व किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन वितरित कर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।


तारामंडल क्षेत्र के भगता गांव, महादेव झारखंडी टुकड़ा नंबर एक सहित अन्य जगहों पर कैंप आयोजित कर महिलाओं व किशोरियों को स्वास्थ्य व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कैम्प में क्षेत्र की ग्रामीण महिलाएं व झोपड़ी जुग्गी में रहने वाली किशोरियां शामिल रहीं।


कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व किशोरियों को कपड़े, फल व अन्य शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई। इसके अलावा प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां स्थान प्राप्त करने वाली 20 गृहिणियो व किशोरियों को किचन सेट वितरित किया गया।

नाटक प्रस्तुत कर स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रतिभा वेलफेयर सोसायटी व शाइन एनजीओ की टीम द्वारा नाटक प्रस्तुत कर महिला सुरक्षा व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।

प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष करुणा भदानी ने कहा कि महिलाओं में माहवारी के प्रति आज भी लोगों में जागरूकता की कमी है। गंदे कपड़े के प्रयोग से उनमें कई बीमारियां फैल जाती हैं। इन महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना बेहद आवश्यक है। जिससे कि वह सेनेटरी पैड का प्रयोग कर अपने आप को स्वस्थ रख सकें।

इस दौरान स्वाति कुमार, छाया सिंह, निधि त्रिपाठी, एकता अग्रवाल, अनुराधा, शालिनी, उषा तुलस्यान आदि मौजूद रहे।

Loading