बलरामपुर-सपाइयों ने जलभराव सड़क पर की धान की रोपाई, नाले में चलकर किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति

जलभराव एंव गड्ढा युक्त सड़कों के सम्बंध में समाजवादियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

साबिर अली

बलरामपुर,16 अगस्त।इण्डो नेपाल पोस्ट

बलरामपुर गोंडा मुख्य रोड रेलवे स्टेशन तिराहा से चीनी मिल होते हुए फुलवरिया बाई पास तक जल भराव के करण नाले एवं गड्ढे में तब्दील हो गया है तथा आसपास के घरों में पानी भर गया है जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है तथा आसपास के निवासी बीमारी का शिकार हो रहे हैं।परन्तु जन विरोधी भाजपा शासन और प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।

समाजवादी पार्टी द्वारा सड़क के मरम्मत की मांग करने के बावजूद प्रशासन ने अभीं तक कोई कार्यवाही नहीं की जिसके विरोध में आज दिनांक 16 अगस्त को समाजवादी पार्टी द्वारा उक्त गड्ढा युक्त सड़क पर धान की रोपाई की गई तथा धरना प्रदर्शन करके उपजिलाधिकारी सदर बलरापुर द्वारा राजपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन दिया गया।पूर्व मंत्री डॉ एसपी यादव एंव ज़िला अध्यक्ष परशुराम वर्मा की अध्यक्षता में पूर्व विधायक जगराम पासवान के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।

धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक अब्दुल मशूद खां,सफीउल्ला खां विकास मंत्री,राकेश यादव निवर्तमान जिलाध्यक्ष युजनसभा,आर के गुप्ता,जिला सचिव ऐजाज मलिक निरज शुक्ला,विजय कुमार मौर्या विधानसभा अध्यक्ष बलरामपुर,महेश यादव विधानसभा अध्यक्ष,शाकिब महमूद ज़िला पंचायत सदस्य,सेय्यद इंजिनियर नगर अध्यक्ष बलरामपुर,शफ़ीक़ अहमद पूर्व ब्लाक प्रमुख तुलसीपुर,अंकित सूर्यवंशी ज़िला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी,बहलोल नियाजी सपा नेता,वरिष्ठ नेता राजेश्वर मिश्रा,संजय यादव,शुमित कश्यप ज़िला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग,दिनेश प्रताप सिंह उर्फ मोनू,शाधू पासवान,शानू खान,कलीम भाई,अखलाक अहमद खां,मोहित श्रीवास्तव,जाबेद पठान,दिपक श्रीवास्तव राजकुमार यादव विनोद,शोनू यादव,महेंद्र यादव दिनेश यादव, प्रमोद पासवान,मयाराम पासवान,आदि उपस्थित रहें।

Loading