गोरखपुर:-उ.प्र. उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुल वरा का किया गया स्वागत एवं अभिनंदन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

अशफाक

गोरखपुर,06 अक्टूबर ।इण्डो नेपाल पोस्ट

मौलाना आज़ाद एजुकेशनल टेक्निकल एण्ड इण्डस्ट्रियल सोसायटी के तत्वाधान में आज मौलाना आज़ाद हायर सेकेंडरी स्कूल, नथमलपुर, गोरखनाथ के हॉल में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के द्वारा गोरखपुर के सुप्रसिद्ध व्यक्ति हाजी चौधरी कैफुल वरा को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी का चेयरमैन मनोनीत करने पर स्वागत एवं अभिनन्दन के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ कुरान की तिलावत से हुआ जिसे स्कूल के छात्र अर्सलान खान ने पेश किया। उसके बाद मौलाना आजाद गर्ल्स इण्टर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत पेश किया। इसी क्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि को बैज, लगाकर, माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया।


सोसाइटी के सेक्रेट्री/मैनेजर मोहम्मद फै़याज आलम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि गोरखपुर की अज़ीम शख्सियत ने उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के चेयरमैनशिप का पद संभाला है।
इस अवसर पर उपस्थित डा0 हाजी मोहम्मद अज़ीज़ुद्दीन, उपाध्यक्ष सोसाइटी ने कहा उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी को ऐसे ही जिम्मेदार की जरूरत थी जो इस अकादमी को आसमान की बुलन्दियों तक ले जाए। हाजी चौधरी मोइनुद्दीन अंसारी, सदस्य सोसायटी ने कहा कि उर्दू अकादमी के पास उर्दू की तरक्की के लिए बहुत सी स्कीमें है जिन्हें आवाम तक पहुंचाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अकादमी से फायदा उठा सकें।


इस कार्यक्रम के अति विशिष्ट अथिति हाजी चौधरी कैफुल वरा, चेयरमैन, उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुझे यह जिम्मेदारी दी है ताकि मैं आप लोगों की सेवा कर सकूं।


अंत में सोसाइटी के अध्यक्ष, हाजी चौधरी नजमुद्दीन अंसारी ने आए हुए तमाम मेहमानों, अध्यापकों, स्टाफ और सोसाइटी के तमाम सदस्यों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने अपना कीमती वक्त हमें दिया।


इस अवसर पर मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कालेज के अध्यक्ष अल्हाज मोहम्मद अहसन अंसारी, मैनेजर मौलाना आजाद गर्ल्स इंटर कॉलेज अल्हाज अफ़ज़ाल अहमद साहब, डॉ. लायक़ अहमद साहब, श्रीमती अंजुम फैयाज़ (पूर्व प्रधानाचार्य मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज) और प्रधानाचार्य मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज श्रीमती बिलकीस अजहरी बानो, विशिष्ट अतिथि श्री सय्यद महबूब सईद हारिस मैनेजर/सेक्रेटरी एमoएसo आईo इंटर कॉलेज, प्रधानाचार्य एमoएसo आईo इंटर कॉलेज श्री ज़फर अहमद खान, सामाजिक कार्यकर्ता मोइनुद्दीन अंसारी , डॉ मोहम्मद अय्यूब अंसारी, डॉ शहाबुद्दीन, मौलाना आज़ाद हायर सेकंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगण आदि उपस्थित थे।।

Loading