अहिंसा के पुजारी व शांति के अग्रदूत थे महाराजा अग्रसेन:-सुनील अग्रहरि

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति शिक्षा समाज

सग़ीर ए खाकसार

सिद्धार्थनगर,07 अक्टूबर।इण्डो नेपाल पोस्ट

शांति के अग्रदूत व अहिंसा के पुजारी महाराजा अग्रसेन की जयंती जिले के बढ़नी स्थित राम जानकी मंदिर में मनाई गई ,जिसमें उनके शासन काल व उनके दुआरा किये गए महान कार्यों की चर्चा की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक व युवा भाजपा नेता सुनील अग्रहरि ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का लोकहित कारी चिंतन कालजयी था।उनके लिए सत्ता सर्वपरि नही थी बल्कि समाज और मानवता की समृद्धि के लिए वो प्रतिबद्ध थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भैरव प्रसाद अग्रहरि व संचालन संजय अग्रहरी ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व तिलक लगाकर यह प्रण किया कि महाराजा अग्रसेन के आदर्शों व मूल्यों को अपनाकर समाज को समृद्ध करेंगे। कार्यक्रम में त्रियुगी अग्रहरी, घनश्याम तिवारी, विनय अग्रहरि ,फूलचंद अग्रहरि, अजय अग्रहरि ,सुभाष अग्रहरि ,श्याम अग्रहरि, धर्मेंद्र अग्रहरी, शिवपूजन अग्रहरि, विवेक अग्रहरि , धर्मेंद्र अग्रहरि ,विष्णु अग्रहरि, सुरेश अग्रहरि आदि की उपस्थिति रही

Loading