डीएम संजीव रंजन व एसपी अमित कुमार आनन्द ने शोहरतगढ़ तहसील में जनता की समस्याओं को सुना

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत समाज

एम एस खान

शोहरतगढ़ 16 जुलाई 2023। इण्डो नेपाल पोस्ट

तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को जिलाधिकारी संजीव रंजन व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द की उपस्थिति में हुआ।

कुल 54 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए,जिसमें से तीन प्रकरणों का निस्तारण हुआ।


जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस शोहरतगढ़ में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों, असहायों को उचित एवं त्वरित न्याय दिलाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

किसी भी पीड़ित व्यक्ति को उचित न्याय दिलाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लम्बित नही होना चाहिए, यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लम्बित पाया जायेगा तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।


समाधान दिवस के मौके पर कुल 54 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। जिसमें राजस्व-37, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-7, विकास-5, विद्युत व नहर विभाग से सम्बंधित एक-एक व पूर्ति विभाग का तीन मामले प्रस्तुत हुए।

मौके पर जिसमें राजस्व का एक और पुलिस से जुड़े दो प्रार्थना-पत्रों को जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया।

तहसील दिवस में अवशेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस के अन्दर शत-प्रतिशत निस्तारण की कार्यवाही सम्बन्धित विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।


इस दौरान उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ प्रदीप कुमार यादव,
पीडी नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी, एसओसी मेघवरण, उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग , जिला उद्यान अधिकारी, तहसीलदार अजय कुमार, बीइओ संतोष शुक्ला, रामू प्रसाद, बीडीओ कृतिका अवस्थी, थानाध्यक्ष पंकज पांडेय, छत्रपाल सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading