तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने जोबकुण्डा गाँव मे सरकारी पोखरे से जेसीबी लगाकर हटवाया अतिक्रमण

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत

एम एस खान

शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर,13 अक्टूबर। इंडो नेपाल पोस्ट

शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के जोबकुण्डा गाँव में सरकारी पोखरा पर हुए नाजायज़ कब्जे को पुलिस बल के साथ तहसीलदार राजेश अग्रवाल ने मौके पर पहुंच कर जे सी बी के माध्यम से कब्जे की भूमि को खाली कराया।

तहसीलदार ने कहा कि मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुपालन में ग्राम जोबकुंडा के सरकारी पोखरी की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को पुलिस बल की मदद से हटाया गया है। कहा कि गरीब, मजदूर व सही व्यक्ति को न्याय मिलेगा। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। अवैध कब्जे की भूमि कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान राजस्व टीम, नायब तहसीलदार अवधेश राय व कानूनगो अंकित अग्रवाल ,थानाध्यक्ष राम आशीष यादव ,कोटिया पुलिस चौकी इंचार्ज,लेखपालों की टीम भी मौजूद रही।

Loading