नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज स्वास्थ्य

अजीज अहमद


बढ़नी/सिद्धार्थनगर, 12अप्रैल,2023!इंडो नेपाल पोस्ट

ब्लाक बढ़नी के घोरही उर्फ रौनिहवा में एसएसबी 50वीं वाहिनी के महादेव बुजुर्ग बीओपी के सौजन्य से बुधवार को नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान एसएसबी के पशु चिकित्साधिकारी डा.सुशान्त पारेकर शाहा द्वारा 85 पशुओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क दवा वितरित किया गया।

पशु चिकित्सकों ने ग्रामीणों को बरसात में पशुओं में होने वाली बीमारियों की जानकारी और रोकथाम के उपाए भी बताए। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि सही जानकारी न होने से रोग घातक हो जाते हैं।

अगर इनकी सही समय पर पहचान हो जाए। साथ ही सही समय पर दवा मिल जाए तो घातक रोगाें से निपटा जा सकता है।

इस दौरान सहायक सेनानायक एचएस पटियाल ने कहा कि एसएसबी की ओर से अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन के लिए समय-समय पर ऐसे नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाता है।

इस दौरान बीओपी प्रभारी निरीक्षक रेखा कुमारी, एसआई सत्येन्द्र कुमार, ग्राम प्रधान विजय प्रकाश पाण्डेय, पवन कुमार, आशु कुमारी, भारती देवी, प्रकाश सिंह, विजय कुमार, मुन्नू, जगराम, कांशीराम, संजीत कुमार पाण्डेय आदि मौजूद थे।

Loading