नेपाल के कपिलवस्तु में चीन के भूमि कब्ज़े के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

ताज़ा खबर नेपाल बॉर्डर स्पेशल विदेश

कपिलवस्तु में मूर्तिनिर्माण व विसर्जन पर रोक लगाने के प्रशासन के निर्णय के खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने जताया रो

सगीर ए खाकसार

बढ़नी,सिद्धार्थनगर,14 अक्टूबर। इंडो नेपाल पोस्ट

नेपाल के तराई में चीन  के खिलाफ मंगलवार को हिन्दूवादी संगठनों का गुस्सा फूटा ,विभिन्न हिन्दू संगठनों ने सरकार और  जिला प्रशासन के खिलाफ रैली निकाल कर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया।चीन के भूमि कब्ज़े के खिलाफ व  कपिलवस्तु ज़िले में दशहरा पर्व पर मूर्ति निर्माण व विसर्जन पर रोक लगाने के प्रशासन के निर्णय  के खिलाफ  जिला मुख्यालय तौलहिवा व सीमा से सटे कस्बा बहादुर गंज में  प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकालकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

मिली जानकारी के मुताबिक विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने  ज़िला  मुख्यालय तौलिहवाँ में बाकायदा रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।नेपाल विश्व हिन्दू महासंघ, महाकाल सामजिक संस्था,हिन्दू नर सिंह सेना,हिन्दू परिषद नेपाल आदि संगठनों ने तौलिहवाँ के रामघाट बगीचे से  रैली निकाला और जिला प्रशासन कार्यालय के सामने विरोध सभा का आयोजन किया।
प्रदर्शनकारियों ने “नेपाली भूमि वापस करो”,”चिनियां अतिक्रमण मुर्दाबाद”, “हिन्दू धर्म ,संस्कृति पर हस्तक्षेप बंद करो”,”कोरोना के बहाने दशहरा पर रोक  न लगाओ”, “चौतरफा सीमा सुरक्षा सुनिश्चत करो”, आदि के नारे लगाए।नेपाल विश्व हिन्दू महासंघ कपिलवस्तु के अध्यक्ष उदयभान यादव ने कहा कि कोरोना महामारी में सुरक्षा और सतर्कता स्वाभविक है लेकिन कोरोना की आड़ में हिन्दू मान्यताओं और आस्थाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा।श्री यादव ने कहा कि जिला प्रशासन का मूर्ति निर्माण व विसर्जन न कराने का निर्णय हिन्दू मान्यताओं और आस्थाओं के खिलाफ़ है।प्रशासन को कोविड 19 की गाइड लाइन का अनुपालन  करते हुए मूर्ति निर्माण और  विसर्जन की अनुमति देनी चाहिए।मांगे न माने जाने पर श्री यादव ने आंदोलन तीब्र करने व चक्का जाम की  भी चेतावनी दी है।

Loading