ए पी जे अब्दुल कलाम के सपनों का भारत विषयक गोष्ठी का आयोजन 15 अक्टूबर को लखनऊ में

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर भारत शिक्षा समाज

लखनऊ,14 अक्टूबर। इंडो नेपाल पोस्ट

सगीर ए खाकसार

जनता के प्रेसिडेंट व मिसाईल मैंन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम साहब की जयंती 15 अक्टूबर के मौके पर तालीमी बेदारी हर साल एक शानदार तालीमी कांफ्रेस का आयोजन लखनऊ में करती है।इस साल कोरोना पैंडेमिक की वजह से बड़ा प्रोग्राम करना मुमकिन नहीं हो पा रहा है।
केंदीय कार्यालय गोमती नगर में कोविड 19 की गाइड लाइन को फॉलो करते हुए चुनिंदा लोगों की मौजूदगी में “ए पी जे अब्दुल कलाम के सपनो का भारत”विषयक गोष्ठी का आयोजन गोमती नगर स्थित केंद्रीय कार्यालय में 15 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक किया गया है।
तालीमी बेदारी के सचिव निहाल अहमद ने बताया कि गोष्ठी में कोविड 19 की गाइड लाइन को फॉलो किया जाएगा।गोष्ठी में प्रो बंसत कुमार,इलाहाबाद छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ,यश भारती से सम्मानित मणीन्द्र मिश्रा,डॉ सऊदल हसन आदि शिरकत करेंगे।
तालीमी बेदारी के सरपरस्त अख्तर हुसैन (दुबई) ने बताया कि देर शाम रात आठ बजे से ज़ूम मीटिंग के ज़रिए “सामाजिक बदलाव में शिक्षा की भूमिका”विषयक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया है।जिसके मुख्य अतिथि व वक्ता “ज़िन्दगी फाउंडेशन” भुबनेश्वर, उड़ीसा के संस्थापक अजय बहादुर सिंह होंगें।अख्तर हुसैन ने बताया कि गरीब,पिछड़े,दलित,आदिवासियों ,और बंचित समाज के बच्चों में शिक्षा के ज़रिए उड़ीसा में अजय बहादुर सिंह ने क्रांतिकारी बदलाव लाया है।अजय सिंह गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैय्या कराकर उनके जीवन मे व्यापक बदलाव ला रहे हैं।गरीब बच्चों के डॉक्टर बनने के सपनों को साकार कर रहे हैं।देश विदेश के कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मनित अजय सिंह ने 2017 में ज़िन्दगी फाउंडेशन की नींव रखी।उनके फाउंडेशन से 20 में से 18 छात्र 2020 में मेडिकल कालेज में प्रवेश पाने में कामयाब हुए इसके पूर्व 2019 में कुल 18 छात्र मेडिकल कालेज में चयनित हुए।ज़िन्दगी फाउंडेशन छात्रों को भोजन, शिक्षा व आवास सबकुछ निःशुल्क मुहैय्या कराती है।

Loading