बलरामपुर:-जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ की बैठक

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति

सग़ीर ए खाकसार

बलरामपुर,07 दिसम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट

आगामी 11 दिसंबर को श्री रेणुकानाथ मंदिर हरिहरगंज में 11 बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा. नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सरजू नहर परियोजना के लोकार्पण के तैयारी के संदर्भ में पधारे जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह एवं राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

कल 6 दिसम्बर को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने शाम को कार्यक्रम स्थल का जिलाधिकारी के साथ निरीक्षण किया और जिलाधिकारी कार्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संबध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । वही जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह व राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख का का स्वागत यूपीटी होटल में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री माननीय पल्टूराम ने किया ।

महेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद बलरामपुर के लिए बड़े गौरव का पल है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहाँ आयेंगे और सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण करेंगे हिमालय की तलहटी में इस परियोजना से 9 जिलों के लगभग 30 लाख किसानों को इसका फायदा मिलेगा । प्रधानमंत्री का यह अबतक का सबसे ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा ।

Loading