इनोवेटिव पाठशाला में सहभागिता देने वाले जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 100 उत्कृष्ट शिक्षक हुए सम्मानित

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

एम एस खान

सिद्धार्थनगर,12 फरवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बांसी के सभागार में शुक्रवार को आयोजित इनोवेटिव पाठशाला के तहत प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें श्री अरविंदो सोसाइटी की ओर से जनपद के विभिन्न विद्यालयों से शिक्षा क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले 100 उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर उपशिक्षा निदेशक व डायट प्राचार्य उपेन्द्र कुमार ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य उपेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी शिक्षक मनोयोग से काम कर जनपद के शिक्षण ग्राफ को बेहतर बनाने में योगदान दें।

डायट प्रवक्ता मनीष कुमार यादव ने कहा कि सभी शिक्षकों में आदर्श शिक्षक की भावना व बेहतर सोच विकसित करने की जरूरत है। समय परिस्थिति के अनुसार विद्यालय शिक्षक चुनौतियों के बीच अपने नवाचार से कुछ अच्छा ज्ञानार्जन बच्चों को रुचिपूर्ण माहौल में दे सकें, ऐसा निरन्तर प्रयास हो। प्राथमिक कक्षा के बच्चों के लिए बेहतर वातवरण सृजन की आवश्यकता है।

कार्यक्रम आयोजक श्री अरविंदो सोसाइटी जिला समन्वयक अश्वनी प्रताप सिंह ने कहा कि व्यक्ति को सदैव ज्ञानवर्धक बातों की ओर ध्यान देना चाहिए। शिक्षक अपनी ज्ञानरूपी ऊर्जा का सदुपयोग सही जगह पर करके बच्चों को भविष्य को संवार सकता है। कार्य ऐसा किया जाये जिससे समाज सही दिशा में आगे बढ़ सके।

श्री अरविंदो सोसाइटी देश के कोने कोने में शिक्षकों को शून्य निवेश नवाचार और रुचिपूर्ण तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रयासरत है।

इनोवेटिव पाठशाला प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम को एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव, आसुतोष सिंह, मुस्तन शेरुल्लाह, मुदिता सिंह, किशन वर्मा ने अपने विचारों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी अंशुमान सिंह की।

इस दौरान शिक्षक निसार अहमद, आसुतोष सिंह, मुस्तन शेरुल्लाह, विजय बहादुर,सुनील कुमार चौधरी ,कामिनी, निरंजन, सीमा सिंह, संगीता, अनुपम कुमार, किशन जी वर्मा, राम विलास यादव, कल्पना, विकास कुमार, चक्रधारी, राम अभिलाष त्रिपाठी, प्रतिभा त्रिपाठी, निरुपमा यादव, आदि उत्कृष्ट शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Loading