बलरामपुर :जनपद में धूमधाम से मनाया गया सशस्त्र सेना झण्डा दिवस

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत

रईस अजहरी

बलरामपुर 7 दिसम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट

विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमान्डर मोहम्मद अमीन (अ0प्रा0) ने जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश को टोकन फ्लैग लगाकर तथा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस-2020 स्मारिका पुस्तक भेंट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा दान-पात्र में धनराशि सहयोग के रूप में दिया गया।

तत्पश्चात् जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल, मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, वरिष्ठ कोषाधिकारी, बलरामपुर विनोद कुमार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों को टोकन फ्लैग लगाकर दान पात्र में धनराशि एकत्रित कराया गया। जिलाधिकारी ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों, उद्योगपतियों एवं सार्वजनिक प्रतिष्ठानों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक धनराशि सहयोग के रूप में एकत्रित कर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, बलरामपुर में जमा करायें। उक्त धनराशि से शहीद सैनिकों के आश्रितों, विकलांग सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों, सेवारत सैनिकों तथा उनके परिवारों के कल्याणार्थ उपयोग में लाया जायेगा।

जिलाधिकारी ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के शुभ अवसर पर कहा कि देश की रक्षा के लिए जिन वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहूति देकर देश व प्रदेश तथा जिले का नाम गर्व से ऊंचा किया है तथा भारत मां के ये जाबांज वीर सपूत जब-जब हमारे देश में दैवीय आपदाओं के समय सहायता एवं पुनर्वास कार्यों की जरुरत समझी गयी है इन सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। ऐसे देशभक्त वीर सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों की समुचित देखभाल करना हम सभी का परम कर्तव्य है।सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी मो0 कमान्डर अमीन द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों भानु प्रताप गुप्त, अमित कुमार, शिव शंकर के साथ जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य कार्यालयों में जाकर अधिकारियों/कर्मचारियों को टोकन फ्लैग लगाकार दान पात्र में धनराशि एकत्रित कराया गया।

Loading