थाना सभागार शोहरतगढ़ में आगामी पर्व को लेकर सीओ हरिश्चंद्र की अध्यक्षता में पीस कमेटी की हुयी बैठक

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

एम एस खान

शोहरतगढ़ 22 अप्रैल,2022। इण्डो नेपाल पोस्ट

आगामी ईद-उल-फितर त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए थाना सभागार में सीओ हरिश्चंद्र की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुयी, जिसमें नगर के क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों, व्यापारी, नगरवासियों सहित जनप्रतिनधियों की उपस्थिति में सीओ हरिश्चंद्र ने कहा कि सभी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।

शासन की मंशा के अनुरूप सभी लोग भाई चारे के साथ त्यौहार मनाये। किसी प्रकार की समस्या आने पर आप बिना झिझक पुलिस की मदद ले सकते है।

थानाध्यक्ष जेपी दूबे के कहा कि पुलिस के साथ-साथ सभी लोगों का कर्तव्य है त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस की मदद करें। त्योहारों में खलल डालने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।

इस दौरान उपनिरीक्षक रविकान्त मणि त्रिपाठी, उपनिरीक्षक रामाप्रसाद यादव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, उपनिरीक्षक हरिओम कुशवाहा, उपनिरीक्षक बाबू लाल दूबे, एल०आई०ओ० विनोद राय, शैलेंद्र कौशल,जामा मस्जिद सदर अल्ताफ हुसैन, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार कौशल, छात्र नेता शहजाद सिद्दीकी, राकेश कुमार गुप्ता, योगेन्द्र जायसवाल, वीरेन्द्र जायसवाल, मुकेश पोद्दार, राजेश त्रिपाठी, महेश गुप्ता, वीरेंद्र जायसवाल, मोहम्मद सहजाद, भागीरथी गुप्ता, राजेश मौर्य, अमर सिंह चौधरी, सर्वेश कुमार खेतान, योगेन्द्र जायसवाल, शरदेंदु त्रिपाठी, राकेश कुमार गुप्ता, अब्दुल वाहिद, लवकुश धर दूबे आदि मौजूद रहे।

Loading