शतप्रतिशत नामांकन हेतु घर- घर संपर्क

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

नियाज़ कपिलवस्तुवी

सिद्धार्थनगर,20 अप्रैल,2022।इंडो नेपाल पोस्ट


सिद्धार्थ नगर. स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत बच्चों के शतप्रतिशत नामांकन हेतु शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा घर- घर संपर्क किया जा रहा है.

सदर ब्लॉक के ग्राम पिपरा नायक में अभिभावकों को बच्चों के शतप्रतिशत नामांकन हेतु अभिप्रेरित करते हुए ए आर पी सुरेन्द्र भारती एवं शिक्षक संकुल नियाज़ अहमद ने बताया कि सरकार हर बच्चे की नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए ढेर सारी प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है.

सरकारी स्कूलों में नामांकित होने वाले हर बच्चे को स्कूल यूनिफॉर्म, स्वेटर, बैग एवं जूते- मोजे आदि की खरीदारी हेतु अभिभावकों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन धनराशि सीधे भेजी जा रही है.

कायाकल्प योजना के बाद सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं की बढ़ोत्तरी हुई है और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण के लिए उच्च शिक्षित एवं प्रशिक्षित शिक्षकों की तैनाती की गयी है.

घर- घर संपर्क में अभिभावकों से बेटा और बेटी में कोई भेदभाव न करते हुए सभी को समान अवसर देने की अपील भी की जा रही है. इस अवसर पर शिक्षिका शिखा श्रीवास्तव एवं हरिमानस त्रिपाठी आदि की सहभागिता उल्लेखनीय रही.

Loading