कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एसएसबी ककरहवा ने निः शुल्क बांटे मास्क,सेनेटाइजर, साबुन व फलदार पेड़

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत समाज

स्वस्थ सीमा ,स्वस्थ राष्ट्र को सारगर्भित करते हुए लोगों को किया गया जागरूक

सगीर ए ख़ाकसार

सिद्धार्थ नगर,19 अक्टूबर । इंडो नेपाल पोस्ट

सोमवार को 43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमाचौकी ककरहवा के जवानों दुआरा नागरिक गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सीमावर्ती क्षेत्र के गरीब एवं जरुरतमंद लोगों को जागरूक करने के लिए “स्वस्थ सीमा स्वस्थ राष्ट्र ” को सारगर्भित करते हुए मास्क, हैंड सेनेटाइजर, साबुन एवं फलदार पौधे निःशुल्क वितरित किये गए।

इस अवसर पर सीमा चौकी प्रभारी निरीक्षक/ सामान्य के०पी०एम० वेंजानाथन एवं अन्य जवानों ने सीमावर्ती गाँव-ककरहवा,सलसलवा,फरसादीपुर ,रामभारी इत्यादि गांवो के गरीब लोगों को उपयोगी सामान वितरित किया ।


इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना महामारी से बचाव हेतु स्थानीय ग्रमीणों को जागरूक करना तथा बचाव के उपाय बताना है, इस कार्यक्रम में अलग अलग गाँवों कुल 40 लाभार्थी को सामान वितरण किया गया है l
43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि 43 वाहिनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के कल्याण हेतु समय समय पर नागरिक गतिविधि कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे बल के धेय वाक्य ” सेवा, सुरक्षा ओर बंधुत्व ” को सार्थक बनाया जा सके l

Loading