कपिलवस्तु महोत्सव:शिक्षकों की सरस्वती वंदना से होगा शुभारंभ

उत्तर प्रदेश पूर्वांचल भारत शिक्षा समाज

नियाज़ कपिलवस्तुवी

सिद्धार्थनगर,10 मार्च।इण्डो नेपाल पोस्ट


तीन दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव का शुभारंभ एक सौ एक परिषदीय शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से होगा. सरस्वती वंदना के लिए चयनित शिक्षकों द्वारा बीआरसी जोगिया में नियमित रिहर्सल जारी है. ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र सिंह के आदेशानुसार नौगढ़, बांसी, जोगिया, शोहरतगढ़, उस्का, लोटन और बर्डपुर विकास क्षेत्रों से सरस्वती वंदना हेतु चयनित महिला शिक्षकों के लिए पीले रंग की साड़ी ब्लाउज तथा पुरूषों के लिए सफेद कुर्ता पायजामा पर पीले रंग के अंगरखे का ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है.

सरस्वती वंदना टीम की प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय की निगरानी तथा संगीत शिक्षक अजय बरनवाल के कुशल निर्देशन में सीमा द्विवेदी, मनीषा राजपूत, रजनी जायसवाल, नाज़ बानो, सुरभि सिंह, सरिता गौतम, इफ्तिखारून्निशा, प्रवीणा गुप्ता, सत्येंद्र गुप्ता, नियाज़ अहमद, दीपेंद्र पांडेय, अनिरुद्ध मौर्य, जमील अहमद, अजीत, संघशील गौतम, मुस्तन शेरूल्लाह, पशुपति दुबे आदि का सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है. बंदना टीम के सभी सदस्य कपिलवस्तु महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में पूरी ऊर्जा से जुटे हैं.

Loading