ढेबरुआ स्कूल से स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान की निकाली गई जागरूकता रैली

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत शिक्षा समाज

एम एस खान

शोहरतगढ़,02 अप्रैल। इण्डो नेपाल पोस्ट

विकास क्षेत्र बढ़नी के प्राथमिक विद्यालय ढेबरुआ से शनिवार को स्कूल चलो अभियान और संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को खंड विकास अधिकारी संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बच्चों के बीच मुख्य अतिथि बीडीओ संजय कुमार ने वार्षिक परीक्षा फल रिपोर्ट कार्ड भी बांटा।


रैली विद्यालय से चलकर ढेबरुआ चौराहा और गांव का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय वापस लौटी।

बैंड बाजे के साथ निकाली गई रैली में बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर बच्चों को स्कूल में प्रवेश लेने और संचारी रोग से बचाव के उपाय की जानकारी देते रहे।

ढेबरुआ विद्यालय के बच्चों के बीच खंड विकास अधिकारी संजय कुमार ने वार्षिक परीक्षा फल वितरण करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें आशीर्वाद दिया।

खंड विकास अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि नए शिक्षण सत्र में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन सभी अभिभावक विद्यालय में अवश्य कराएं उन्होंने संचारी रोग के नियंत्रण व रोकथाम के लिए समुदाय के सभी लोगों को स्वच्छता अपनाने और सफाई कार्य में सहयोग देने की बात कही।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक अविनाश चौधरी ने बच्चों व ग्रामीणों को संचारी रोग के नियंत्रण व बचाव की जानकारी दी।

इस दौरान विद्यालय प्रधानाध्यापक निसार अहमद, अरविंद आर्य, उमेश गुप्ता, महेंद्र मिश्रा, प्रियंका गुप्ता, अनुपम तिवारी, आशुतोष मिश्रा, अंशु चौधरी, राजन मिश्रा, धनंजय, महेंद्र पाल, शाह आलम,उर्मिला देवी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं आदि लोग मौजूद रहे।

Loading