प्राकृतिक खेती से किसानों आय दोगुनी – सांसद जगदंबिका पाल

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति समाज

सरताज आलम


शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर, 10 अप्रैल,2023!इंडो नेपाल पोस्ट

भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्राकृतिक खेती से सम्बंधित किसान गोष्ठी का आयोजन बानगंगा बैराज पर किया गया।

इस अवसर पर जगदंबिका पाल ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। भारत के प्रधानमंत्री किसानों के हितैषी हैं।

अब आपको खाद बीज के लिए कर्ज नहीं मांगना पड़े, इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री जी ने किसान सम्मान निधि देने का काम किया है जो दुनिया के किसी देश में नहीं दिया जाता है।

सोमवार शोहरतगढ़ तहसील में सबसे ज्यादा लगभग पचहत्तर हजार किसानों को किसान सम्मान निधि देने का काम किया है। सरकार ने आज काला नमक चावल को कहां से कहां पहुंचा दिया है।

अभी लॉक डाउन से पहले काला नमक चावल पचास रुपए किलो बिकता था, लेकिन सरकार द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की योजना ने आज इसका दाम बढ़ा कर सौ रुपए प्रति किलो कर दिया है।

इस दौरान डा०पवन मिश्रा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार यादव, राजेश शुक्ला व सौरभ गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Loading