डॉ भीम राव अम्बेडकर की मनाई गयी जयंती, शोहरतगढ़ में निकाली गयी रैली

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल राजनीति शिक्षा समाज

सरताज आलम


शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर,14अप्रैल,2023!इंडो नेपाल पोस्ट

14 अप्रैल को संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया गया.

इस क्रम में शोहरतगढ़ तहसील मुख्यालय पर आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक चौधरी अमर सिंह के नेतृत्व में बड़े ही धूम-धाम से बाबा साहेब की एतिहासिक रैली निकाली गई।

जिसमें हजारों समर्थकों ने प्रतिभाग किया जिसमें महिलाओं की भी भागीदारी देखी गई।

इस मौके पर चौधरी अमर सिंह ने कहा है कि बाबा साहेब ने अपने कलम से संविधान में दलितों पिछड़ों शोषितों को समानता का अधिकार दिलाया है, जिसके लिए हमारा दलित पिछड़ा शोषित समाज उनका सदैव आभारी रहेगा।

शोहरतगढ़ के श्रूति कान्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित बाबा साहेब की जयंती पर वरिष्ट अधिवक्ता व एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा है कि बाबा साहेब ने 1949 में देश में संविधान लागू कराया।

बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से समस्त देशवासियों को मौलिक अधिकार दिलाया। इसी संविधान के दम पर ही आज हम सभी अपने अपने मौलिक अधिकारों का उपयोग स्वतंत्र रूप से करते आ रहे हैं।

चेयरमैन प्रत्याशी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षा की जो अलख जगाई है उसे और आगे बढ़ाते रहने की जिम्मेदारी हम सब पर है, जिसमें श्रूति कान्वेंट स्कूल भी अहम भूमिका निभा रहा है।

Loading