भारतीय मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष ने किया रक्तदान

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति समाज

सरताज आलम


शोहरतगढ/ सिद्धार्थनगर,14जून 2023!इंडो नेपाल पोस्ट

बुद्धवार को रक्तदाता दिवस पर भारतीय मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष ने अपने परिवार के साथ जिला मुख्यालय पर जा कर रक्तदान किया।

शोहरतगढ नगर पंचायत के निवासी भारतीय मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष नीलू रूंगटा और उनकी पत्नी ने जिला मुख्यालय पर स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर पर पहुंच कर रक्तदान किया।

14 जून बुद्धवार को देश मे रक्तदाता दिवस के रूप मे मनाया जाता है। जिससे लोग रक्तदान करके जरूरत मंद लोगो की जान बचा सके।

भारतीय मानवाधिकार के जिलाध्यक्ष नीलू रूगटा ने बताया कि देश मे तमाम मरीजो की मृत्यु रक्त के आभाव मे हो जाती है। 14 जून को रक्तदाता दिवस के रूप मे मनाया जाता है जिससे लोग आगे आ कर इस दिन रक्त का दान कर खून के आभाव मे मौत को गले लगाने वालो को जीवनदान देकर एक अच्छे समाज का निर्माण करे।

ब्लड डोनेट करने के बाद नीलू रूगटा की पत्नी अमृता ने कहा कि किसी का जान बचाने से बढ़कर दूसरा पुनीत कार्य कोई नही है।

Loading