आपरेशन कवच:सुरक्षा एजेंसियां बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर सतर्क, सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल समाज

सगीर ए ख़ाकसार

सिद्धार्थनगर,25जुलाई,2023!इंडो नेपाल पोस्ट


पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द की अध्यक्षता में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ ऑपरेशन कवच अभियान के तहत थाना ढेबरुआ अंतर्गत ग्राम भावपुर गुलरी में चौपाल लगाकर गांव के अपराधो के बारे में जानकारी की गयी ।

गांव के ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामवासीगण द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा सम्मानित कर और कैमरे लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया गया ।

तत्पश्चात पंचायत भवन पर ग्राम प्रधानगण, चौकीदारगण व ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यो के साथ गोष्ठी कर गांव के समस्याओं के बारे मे जानकारी प्राप्त की गयी तथा गांव के मार्गों पर सभी के साथ सयुंक्त रुप से भ्रमण किया गया ।

तत्पश्चात एनसीसी, स्काउट गाइड, युवक मंगल दल, स्वयं सहायता समुह व छात्र, छात्राओ के साथ गोष्ठी व सवांद किया गया ।

सभी से बार्डर पर तस्करी एवं अवांछनीय गतिविधियों के बारे में जानकारी होने पर अवगत कराने, नेपाल बार्डर पार कर आने-जाने वाले अपराधियों पर प्रभावी अंकुश हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

उपरोक्त कार्यक्रमो के दौरान गर्वित सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, छत्रपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक ढेबरुआ, धनश्याम सिंह प्रभारी आपरेशन त्रिनेत्र, पीआरओ पुलिस अधीक्षक आदि उपस्थित रहे ।

Loading