विधायक ने प्रयागराज व गोरखपुर के लिए बस सेवाओं का किया शुभारम्भ

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पर्यटन पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत राजनीति समाज

  • एसडीएम प्रदीप कुमार यादव, एआरएम कैलाश राम व शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल भी मौजूद रहे।

अभिषेक श्रीवास्तव


बढ़नी/सिद्धार्थनगर,13, सितम्बर,2023!इंडो नेपाल पोस्ट

बढ़नी के मालगोदाम चौराहे पर बुधवार को राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा प्रयागराज व गोरखपुर के लिए बस सेवाओं का शुभारम्भ किया गया.

शोहरत गढ़ के विधायक विनय वर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर दोनों बसों को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर के लिए सुबह के समय कोई ट्रेन या बस न होने से क्षेत्रवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता था।

इसी तरह प्रयागराज के लिए बढ़नी से कोई सीधी रेल या बस की सुविधा नहीं है।जबकि रोजाना दर्जनों यात्री यहां से प्रयागराज में अध्ययनरत अपने बच्चों से मिलने, हाईकोर्ट में अपने मुकदमे की पैरवी करने व पवित्र संगम में स्नान करने जाते हैं।

यह दोनों बस सेवाएं आने वाले समय में क्षेत्रीय लोगों के लिए लाइफ लाइन का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही बढ़नी में बस स्टेशन भी बनेगा।

जिससे यात्रियों को मौजूदा समय में हो रही समस्याओं से निजात भी मिलेगी।

इस दौरान एसडीएम प्रदीप कुमार यादव, एआरएम कैलाश राम, शोहरतगढ़ चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, ईओ अजय कुमार, प्रदीप कमलापुरी, सिद्धार्थ पाठक, अजय वरुण, आनन्द सिंह, रिजवान अहमद, अशोक पासवान, विष्णु सिंह, रामदास मौर्य, ध्रुव चतुर्वेदी, श्रवण श्रीवास्तव आदि मौजूद रहें।

Loading