मेरी माटी मेरा देश अभियान में 64 गावं की माटी को अमृत कलश में बीडीओ ने सहेजा

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत समाज

एम एस खान

शोहरतगढ़,05 अक्टूबर 2023। इण्डो नेपाल पोस्ट

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विकास खंड के 64 ग्राम पंचायतों के मिट्टी भरे अमृत कलश को ग्राम प्रधान गाजे बाजे के साथ बुधवार को ब्लॉक परिसर में लेकर पहुंचे।

हर घर के मिट्टी और अक्षत से भरे कलश को सम्मान पूर्वक बीडीओ कृतिका अवस्थी ने ब्लॉककर्मियों के साथ सहेजा।

बीडीओ ने कहा कि देश के लिए न्यौछावर हुये वीर पुरुषों व वीरांगनाओं को हर नागरिक उनके शौर्य गाथाओं को यादकर प्रेरणा ले रहा।

मिट्टी को नमन और वीरों का वंदन अभियान में शोहरतगढ़ क्षेत्र के हर गांव की सहभागिता बेहतर रही है।

कहा कि क्षेत्र के 64 ग्राम पंचायतों के मिट्टी व अक्षत भरे कलश में से थोड़ा थोड़ा निकाल के एक आकर्षक अमृत कलश को जिला मुख्यालय पर ससम्मान पहुंचाया जायेगा।

अमृत वाटिका के सहभागी क्षेत्र से इकठ्ठा हुये अमृत कलश बनेंगें।

सीमावर्ती गाँव खुनुवा बाजार व बगहवा में बुधवार को मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत एसएसबी कैम्प खुनुवा के जवानों ने एसएसबी 43 वीं बटालियन खुनुवा कैम्प के इंस्पेक्टर हरेन्द्र सिंह विंध्याचल गिरी, करम हुसैन, गंगाधर मिश्रा, रामराज चौधरी आदि के साथ कलश यात्रा निकाल कर वीर सपूतों को नमन किया।

इस दौरान खंड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार यादव, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष डा. पवन मिश्रा, जिला महामंत्री सुनील सिंह, मोहम्मद अजीज, शौक़ी लाल, मोहम्मद आसिम नैयर, अब्दुल रसीद, ग्राम पंचायत सचिव मिथिलेश, अजय भारतीया आदि लोग मौजूद रहे।

Loading