शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल बॉर्डर स्पेशल भारत समाज

  • इस बर्ष नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल की अगुवाई में शान्तिपूर्ण ढंग से शोभयात्रा निकाली जायेगी – एसडीएम

सरताज आलम


शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर,24 मार्च।इंडो नेपाल पोस्ट

आगामी पर्व होली के त्यौहार को आपसी भाईचारा एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर शुक्रवार को शोहरतगढ के उपजिलाधिकारी कमेन्द्र के अध्यक्षता मे शोहरतगढ थाना परिसर मे पीस कमेटी की बैठक की गयी।

पीस कमेटी मे शोहरतगढ नगर पंचायत के साथ क्षेत्र के दोनो समुदाय के तमाम जनप्रतिनिधि एवं सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहें। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम कमेन्द्र ने कहा कि होली पर्व मिलन एवं भाईचारा का त्यौहार है। आप सब एक-दूसरे के प्रति स्नेह भावना रखते हुए शान्तिपूर्ण ढंग से त्यौहार को मनायें।

शोहरतगढ़़ थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने कहा कि होली के पर्व को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के साथ आराजक तत्वों से दूर रहें, हुडदंग और खतरनाक रंगो से परहेज करें। उपद्रवी लोगों के ऊपर पुलिस की पैनी नजर हमेशा बनी रहेगी।

बैठक में शोहरतगढ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने बताया कि हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी होली पर्व में शान्तिपूर्ण ढंग से शोभयात्रा निकाली जायेगी, जो श्रीराम जानकी मंदिर से सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर गोलघर, हरी खेमका के घर, कन्हैया मिस्त्री के घर, मस्जिद, मुसाफिरखाना से होते हुए स्व0 राम पाल अग्रहरी के घर, बुधई स्मरक गली, इक्कावान चौराहा, नीबी दोहनी प्राईमरी स्कूल के रास्ते राम मिलन त्रिपाठी के घर होते हुए मेन रोड होते हुए प्रेम गली, सुरहिया, राजस्थान अतिथि भवन होते हुए श्रीराम जानकी मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगा।

उपजिलाधिकारी कमेन्द्र एवं थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने शान्तिपूर्ण ढंग से शोभयात्रा को सम्पन्न करने के लिए दोनो समुदाय के सम्भ्रान्त लोगों से अपील किये।

इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, अनूप कसौधन, अल्ताफ खान, किशोरी लाल गुप्ता, अभय सिंह, राम मिलन चौधरी, बब्लू गौड़, सतीश चंद्र, मेराज आलम, गोलू, महेश कसौंधन, मोनू, जय प्रकाश पाण्डेय, सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Loading