डुमरियागंज;समाज और व्यवस्था का आईना हैं पत्रकार-विधायक राघवेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर पूर्वांचल भारत राजनीति समाज


-खुद को परेशानी में रहते हुए भी दूसरों की परेशानियां दूर करने का कार्य करता पत्रकार-माता प्रसाद पाण्डेय

-राजकीय कन्या इंटर कालेज के मैदान आयोजित हुआ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण एवं विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह कार्यक्रम

सग़ीर ए ख़ाकसार

डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर,19 जनवरी।इण्डो नेपाल पोस्ट


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई डुमरियागंज का मंगलवार को नगर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के मैदान में शपथ ग्रहण एवं विचार गोष्ठी व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय उपस्थित रहे। जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कर्तव्यों के निर्वहन की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद गोरखपुर और बस्ती से आए कलाकारों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकार समाज और व्यवस्था का आइना होता है, जो सच सामने लाता है। हर पत्रकार को पीड़ित को न्याय दिलाने के संकल्प के साथ कार्य करना चाहिए। त्याग व समर्पण की भावना पत्रकारिता जगत को मजबूती प्रदान करती है। विधायिका कानून बनाती है, कार्यपालिका क्रियान्वयन करती है, न्यायपालिका से लोगों को न्याय मिलता है। इन तीनों स्तंभों के बाद चौथा स्तंभ पत्रकारिता जगत है, जो सभी के कार्यों पर स्वतंत्र रूप से अपने विचार प्रकट कर लोगों को सही गलत का आभास कराती है।

उपस्थित सभी पत्रकारों की सराहना करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि पत्रकारिता स्वच्छंद रूप से की जानी चाहिए। व्यक्तिगत वैमनस्यता की इसमें कोई जगह नहीं है, क्योंकि एक पत्रकार लोगों को सही गलत का आइना दिखाता है। कार्यक्रम को लखनऊ से आए पत्रकार मनीष पांडेय, अभिलाष भट्ट के अलावा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी, सपा नेता रामकुमार चिंकू यादव, काजी सोहेल अहमद, घिसियावन यादव, रामप्रकाश गौतम, शिवकुमार आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राजेश पांडय ने किया। इस अवसर पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष डा. संजय द्विवेदी, जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, नफासत रिजवी, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, पप्पू रिजवी, अजय श्रीवास्तव, अनिल द्विवेदी, काजी रहमतुल्ला, राजीव कुमार अग्रहरि, मनोज शुक्ला, जामिन रिजवी, आफताब आलम, राहुल सोनी, लक्की शुक्ला, मगन पांडेय, पंकज दुबे, अनुराग, इन्तेजार हैदर, अजितेश सिंह आदि मौजूद रहे।

अलग-अलग क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन लोगों को किया गया सम्मानित

डुमरियागंज। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा सम्मान समारोह में पत्रकारिता, शिक्षा, साहित्य, स्वास्थ्य, खेल, सामाजिक उत्थान में क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले क्षेत्र के तमाम लोगों को सम्मानित भी किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम भजन, डॉ राजेश गुप्ता, डॉक्टर सुधीर वर्मा, डॉक्टर मुस्तकीम अंसारी, डॉक्टर आफरीदा खातून, राजन पांडे, डा. सुधीर वर्मा, सुशील कुमार अग्रहरि, डॉक्टर इम्तियाज अहमद, इंजीनियर इरशाद अहमद, अयाज अहमद, अमरमणि दुबे, राजन पांडेय, सच्चिदानंद मिश्रा आदि को मोमेंटो व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मान्यता प्राप्त पत्रकार नफासत रिजवी द्वारा ग्रापए के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, असगर जमील, राजेश पांडेय, रबीन्द्र कुमार गुप्ता, अनिल द्विवेदी और डॉक्टर इम्तियाज सर्जन को वर्ष 2021 पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया।

डुमरियागंज प्रेस भवन निर्माण के लिए हुआ भूमिपूजन

डुमरियागंज। स्थानीय पत्रकारों की मांग पर विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा तहसील रोड पर प्रेस भवन के लिए जमीन चिन्हित करवाई गई थी। जिस पर भवन निर्माण के लिए मंगलवाार को विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, एसडीएम त्रिभुवन, ईओ शिवकुमार, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, अजय पांडेय, राजेश पांडेय, विक्रांत श्रीवास्तव, भूपेंद्र त्रिपाठी आदि ने भूमि पूजन करवाया।

Loading