कानपुर:कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता का दिया संदेश

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर भारत शिक्षा समाज

कानपुर 18 नवम्बर। इण्डो नेपाल पोस्ट

मंगलवार को सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा संचालित कानपुर सेंट्रल स्टेशन परबच्चों की मदद के लिए चाइल्ड हेल्प डेस्क का संचालन किया जा रहा है जिस क्रम मेंआज चाइल्ड लाइन सप्ताह के के अंतर्गत द्वितीय दिवस पर कानपुर सेंट्रल पर स्थित बाल सहायता सहायता हेल्प डेस्क में बच्चों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को स्वच्छ ट्रेनिंग व कोविड-19 के प्रति सतर्क रहने के प्रति सतर्क रहने के प्रति जागरूक करना था ।

कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बच्चों को बताया कि सफाई रखने के लिए सर्वप्रथम हाथ धोना एक बहुत महत्वपूर्ण कार्य है ये ना केवल कीटाणु रोकने में मदद करती है बल्कि एक स्वस्थ जीवन जीने में भी मदद करती है ।

रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचानने बताया कि बच्चों के संरक्षण में अधिकारों के लिए कार्य कर रही चाइल्ड लाइन 1098 नहीं चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के अंतर्गत आज कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जन सामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किय कार्यक्रम के दौरान कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कार्यरत 4 सुपरवाइजर व 25 सफाई कर्मियों को रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रोटी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के विश्वजीत सिंह राठौर चाइल्ड ,लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी, समन्वयक गौरव सचान,मंजू लता दुबे ,रीता सचान, संगीता सचान, दिनेश सिंह ,अमिता तिवारी, उमाशंकर ,प्रदीप पाठक, करुणानिधि, सफाई कर्मचारी सुपरवाइजर यात्रीगण बच्चे सहित 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे|

Loading