कानपुर:विश्व विकलांगता दिवस पर अनाथ अथवा विकलांग बच्चों के बीच किया खाद्य सामग्री का वितरण

उत्तर प्रदेश ताज़ा खबर भारत समाज

कानपुर,5 दिसम्बर।इण्डो नेपाल पोस्ट


3 दिसम्बर विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के तत्वाधान में अनाथ व विकलांग बच्चों के बीच किया गया फल बिस्कुट टॉफी चॉकलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में किया गया।

संस्था के अध्यक्ष एवं समाज चिन्ह उनके प्रबंधक रमाकांत तिवारी ने बताया कि आज विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर बच्चों को बताया गया कि विश्व विकलांगता दिवस प्रत्येक 3 दिसंबर को मनाया जाता है जिसकी शुरुआत हर साल 3 दिसंबर कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकलांग व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी और 1992 से संयुक्त राष्ट्र के द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय रीति रिवाज के रूप में प्रचारित किया जा रहा है विकलांगों के प्रति सामाजिक कलंक को मिटाने और उनके जीवन के तौर-तरीकों को और बेहतर बनाने के लिए उनके वास्तविक जीवन में बहुत सारी सहायता को लागू करने के द्वारा तथा उन को बढ़ावा देने के लिए साथ ही विकलांग लोगों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए इसे सालाना बनाने के लिए इस दिन को खास महत्व दिया जाता है 1992 से से पूरी दुनिया में ढेर सारी सफलता के साथ इस वर्ष तक हर साल से लगातार मनाया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे हैं इनमें बच्चों में प्रमुख रूप से मंजू मनीषा पूनम संजय स्नेहा आलिया सहित 3 दर्जन से अधिक बच्चे उपस्थित रहे जिसमें 8 बच्चे मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन होम की पम्मी रुचि सचान बुधराम आदि उपस्थित रहे आदित्य का संजना पांडे से दत्तक ग्रहण इकाई की अध्यक्ष का आशा सचान पम्मी रुचि स्थान बुधराम आदि उपस्थित रहे

Loading